Best Mileage Car in India: भारतीय बाजार में कई ऐसी पेट्रोल गाड़ियां मौजूद हैं जो आपको डीजल गाड़ी या फिर सीएनजी गाड़ी जितना माइलेज ऑफर करती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल गाड़ी के बारे में.
Trending Photos
Best Petrol Car Mileage: महंगे पेट्रोल और डीजल के चलते गाड़ी खरीदने वाले ग्राहक सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं. हालांकि यह दोनों ही गाड़ियां पेट्रोल गाड़ी के मुकाबले महंगी मिलती हैं. भारतीय बाजार में कई ऐसी पेट्रोल गाड़ियां मौजूद हैं जो आपको डीजल गाड़ी या फिर सीएनजी गाड़ी जितना माइलेज ऑफर करती हैं. आज हम आपको बता रहे हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल गाड़ी के बारे में. इस गाड़ी में आपको 1 लीटर में 28 किलोमीटर तक का माइलेज मिलने वाला है.
सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार
हम जिस गाड़ी की बात कर रहे हैं वह एक नहीं, दो गाड़ियां हैं. यह दो गाड़ियां- मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर हैं. यह इंजन के मामले में एक जैसी कारे हैं, हालांकि उनका लुक थोड़ा बहुत अलग है. इनमें दो तरह के इंजन ऑप्शन- माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मिलते हैं. पहले इंजन में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जबकि दूसरे विकल्प में यही इंजन स्टॉन्ग हाइब्रिड विकल्प के साथ मिलता है.
स्टॉन्ग हाइब्रिड इंजन सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी और तीन ड्राइव मोड - पेट्रोल, हाइब्रिड और प्योर ईवी के साथ आता है. स्टॉन्ग हाइब्रिड ऑप्शन के साथ यह एसयूवी 27.97kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है. खास बात है कि इसे 40Kmph तक की स्पीड तक पूरी तरह बैटरी पर चलाया जा सकता है. पेट्रोल इंजन और बैटरी साथ मिलकर काम करती है, जिससे आपको इतना शानदार माइलेज मिल पाता है. टोयोटा एसयूवी की कीमत 15.11 लाख से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये तक जाती है, जबकि अभी मारुति ने कीमत का ऐलान नहीं किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर