क्रेटा की 'बाप' है ये SUV! कीमत बस 10.90 लाख रुपये, ADAS भी मिलता है
Advertisement
trendingNow11839807

क्रेटा की 'बाप' है ये SUV! कीमत बस 10.90 लाख रुपये, ADAS भी मिलता है

Kia Seltos: किआ सेल्टोस को हाल ही में अपडेट किया गया है. अब यह पहले से ज्यादा फीचर लोडेड हो गई है. इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है.

Kia Seltos

Kia Seltos Facelift: हुंडई क्रेटा देश की सबसे पॉपुलर एसयूवी में गिनी जाती है. इसे किआ सेल्टोस से कड़ी टक्कर मिलती रही है. हालांकि, लोगों को सेल्टोस से कुछ मामलों में शिकायत रहती थी, जैसे कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलता थी जबकि क्रेटा इसे ऑफर करती आ रही है. लेकिन, हाल ही में किआ ने सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया, जिसमें ऐसे कई नए फीचर्स जोड़े गए, जो हुंडई क्रेटा ऑफर नहीं करती है. इसके साथ ही यह ज्यादा फीचर लोडेड एसयूवी बन गई है. नई अपडेटेड किआ सेल्टोस की कीमत 10.90 से 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. 

नए अपडेट्स 

इसमें फ्रंट में कई अपडेट किए गए हैं, जैसे कि इसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट दी गई है. रियर में भी अपडेट मिलते हैं. रियर में कनेक्टिंग नजर आने वाली एलईडी बार दे दी गई है. हालांकि, वह कनेक्टेड नहीं है. इसके अलावा, इसमें एक नया इंजन ऑप्शन भी जोड़ा गया है, जो 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन है. यह काफी पवरफुल है. इसमें कुल तीन इंजन ऑप्शन- 1.5L NA पेट्रोल, 1.5L डीजल और 1.5L टर्बो पेट्रोल दिए गए हैं, जो क्रमश: 115bhp/144Nm, 115bhp/253Nm और 160bhp/253Nm जनरेट करते हैं.

ट्रांसमिशन और अन्य चीजें 

इसमें 6-MT, 6-AT, 6-iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं. इसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है, जो 17 फीचर्स ऑफर करता है. इसके अलावा, कार में 15 स्‍टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग और चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं.

अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी जा रही है. इसके अलावा, कार के केबिन में न्‍यू सेंटर फेसिया और डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले मिलती है. ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है. बता दें कि बाजार में इसका मुकाबला क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से है.

Trending news