Mahindra SUVs: भारत में महिंद्रा पास 9 कारों को पोर्टफोलियो है, जो बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. महिंद्रा की एंट्री लेवल SUV- KUV100 NXT है, जिसकी कीमत 6.13 लाख हज़ार रुपये से शुरू होती है.
Trending Photos
All Mahindra SUVs: भारत में महिंद्रा पास 9 कारों को पोर्टफोलियो है, जो बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. महिंद्रा की एंट्री लेवल SUV- KUV100 NXT है, जिसकी कीमत 6.13 लाख हज़ार रुपये से शुरू होती है. वहीं, मौजूदा समय में महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी- एक्सयूवी 700 है, जिसकी कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू है. कुछ समय पहले तक कंपनी की सबसे महंगी SUV अल्टुरस जी4 हुआ करती थी लेकिन महिंद्रा ने उसे बंद कर दिया है. फिलहाल के लिए महिंद्रा के पोर्टफोलियो में मौजूद मॉडल्स की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये तक जाती है.
महिंद्रा की सबसे सस्ती से सबसे महंगी SUV तक की लिस्ट
-- KUV100 NXT: 6.13 लाख रुपये से 7.87 लाख तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- XUV300: 8.42 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- बोलेरो नियो: 9.63 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- बोलेरो: 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- थार: 10.55 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- स्कॉर्पियो क्लासिक: 13 लाख रुपये से 16.81 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- SCORPIO-N: 13.06 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- मराजो: 13.71 लाख रुपये से 16.03 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
-- एक्सयूवी 700: 14.01 लाख रुपये से 26.18 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम, मुंबई)
महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
महिंद्रा के लिए बोलेरो बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. एक-दो महीनों को छोड़ दिया जाए, तो ज्यादातर हर महीने यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रहती है. हालांकि, बिक्री में Mahindra Scorpio भी कम नहीं है. इसकी भी अच्छी बिक्री हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|