खत्म हुआ इंतजार, आज लॉन्च हो रही नई 2023 Kia Seltos Facelift; ये मिलेंगे फीचर्स!
Advertisement

खत्म हुआ इंतजार, आज लॉन्च हो रही नई 2023 Kia Seltos Facelift; ये मिलेंगे फीचर्स!

Kia Seltos: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ आज अपनी सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. 2023 किआ सेल्टोस में एक नए इंजन विकल्प के साथ डिजाइन में भी बदलाव मिलेंगे. इतना ही नहीं, इंटीरियर में भी महत्वपूर्ण अपडेटेड मिलेंगे.

खत्म हुआ इंतजार, आज लॉन्च हो रही नई 2023 Kia Seltos Facelift; ये मिलेंगे फीचर्स!

2023 Kia Seltos: कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ आज अपनी सेल्टोस एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. 2023 किआ सेल्टोस में एक नए इंजन विकल्प के साथ कई अपडेट मिलेंगे. हाल ही में कंपनी द्वारा जारी की गई इसकी टीजर तस्वीर से पता चलता है कि नई सेल्टोस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव दिखेंगे. चुनिंदा डीलरशिप ने नई सेल्टोस के लिए प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू कर दिए हैं.

टीजर तस्वीर पुष्टि करती है कि 2023 किआ सेल्टोस को रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया मिलेगा, जिसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप होंगे, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट होगी. एसयूवी में नई टेल-लाइट्स और लाइट बार के साथ नया टेलगेट डिज़ाइन भी मिलेगा. इसमें नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील मिलने की संभावना है.

टीजर तस्वीर से सेल्टोस फेसलिफ्ट के डैशबोर्ड लेआउट का भी खुलासा हुआ. इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो जीटी लाइन वेरिएंट के लिए रिजर्व रह सकता है. इसके अलावा, HT लाइन ट्रिम में डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम मिल सकती है. डैशबोर्ड पर सिंगल-पीस डिस्प्ले यूनिट होगी, जिसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल न्यू डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के तौर पर काम करेगी.

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, सेंट्रल कंसोल में नए स्विचगियर और एचवीएसी के लिए बड़ा डिस्प्ले, पैडल शिफ्टर्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, नए एयर-कॉन वेंट जैसे फीचर्स होंगे. इसमें ADAS भी होगा, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्ट, ऑटो हाई बीम, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स होंगे. 

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news