Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"
Advertisement

Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"

2022 Mahindra Scorpio N Dimensions: महिंद्र जल्द ही ऑल-न्यू Scorpio-N को भारतीय बाज़ार में लाने वाली है. 27 जून को इसे लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही महिंद्रा आगामी एसयूवी की कई वीडियो जारी कर चुकी है.

Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"

2022 Mahindra Scorpio N Vs Toyota Fortuner & Tata Safari's Dimensions: महिंद्र जल्द ही ऑल-न्यू Scorpio-N को भारतीय बाज़ार में लाने वाली है. 27 जून को इसे लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले ही महिंद्रा आगामी एसयूवी की कई वीडियो जारी कर चुकी है. इसके अलावा, Scorpio-N से जुड़ी कई जानकारियां भी लीक हुई हैं. हाल ही में, इसकी डाइमेंशन से जुड़ी जानकारी लीक हुई, जिससे पता चला कि यह कितनी लंबी, ऊंची और चौड़ी होने वाली है. यह टाटा सफारी से तो बड़ी है ही, इसके अलावा चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में यह टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी आगे है.

नई स्कॉर्पियो एन और टाटा सफारी

लीक हुई जानकारी के अनुसार, नई स्कॉर्पियो एन 4662 मिमी लंबी, 1917 मिमी चौड़ी और 1870 मिमी ऊंची है जबकि इसका 2750 मिमी का व्हीलबेस और 200 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसकी तुलना में टाटा सफारी की लंबाई 4661mm, चौड़ाई 1894mm और ऊंचाई 1786mm है. वर्तमान पीढ़ी की स्कॉर्पियो के मुकाबले नई स्कॉर्पियो एन 206 मिमी लंबी, 97 मिमी चौड़ी और 125 मिमी छोटी (ऊंचाई में) हैं.

यह भी पढ़ें- पहनते ही बर्फ जैसी ठंडी हो जाएगी जैकेट, बाइक चलाते वक्त लगेगा जैसा AC चल रही हो!

नई स्कॉर्पियो एन और टोयोटा फॉर्च्यूनर

वहीं, अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की लंबाई 4795 mm, चौड़ाई 1855 mm और ऊंचाई 1835 mm है. इसकी तुलना नई स्कॉर्पियो एन से करें तो यह नई स्कॉर्पियो एन से लंबी तो है लेकिन इसकी चौड़ाई और ऊंचाई नई स्कॉर्पियो एन से कम है. इसके मुकाबले, नई स्कॉर्पियो एन 133 एमएम छोटी, 62 एमएम ज्याद चौड़ी और 35 एमएम छोटी (ऊंचाई में) है.

यह भी पढ़ें- DL से मिला छुटकारा! जहां मर्जी घुमाएं गाड़ी, कभी नहीं कटेगा चालान!

क्यों है "Big Daddy of SUVs"?

नई स्कॉर्पियो एन की डाइमेंशन के कारण ही कंपनी ने इसे "Big Daddy of SUVs" नाम दिया होगा. कंपनी इसे "Big Daddy of SUVs" से ही पेश कर रही है. हालांकि, पहले से ही महिंद्रा स्कॉर्पियो का अपने सेगमेंट में दबदबा रहा है.

लाइव टीवी

Trending news