Budh Gochar June 2023: अगले महीने गोचर होने जा रहे हैं बुध, 14 दिनों तक इन 3 राशियों पर टूटेगा कहर; बचने के लिए कर लें ये उपाय
Advertisement
trendingNow11707005

Budh Gochar June 2023: अगले महीने गोचर होने जा रहे हैं बुध, 14 दिनों तक इन 3 राशियों पर टूटेगा कहर; बचने के लिए कर लें ये उपाय

बुध देव को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वे सौंदर्य और तर्क-बुद्धि के कारक हैं. वे अभी मेष राशि में विराजमान हैं और 7 जून को वृष राशि से गोचर करने जो रहे हैं. उनके इस गोचर से कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी. वहीं 3 राशियां ऐसी भी हैं, जिन पर संकट के बादल छा जाएंगे.

Budh Gochar June 2023: अगले महीने गोचर होने जा रहे हैं बुध, 14 दिनों तक इन 3 राशियों पर टूटेगा कहर; बचने के लिए कर लें ये उपाय

Budh Gochar 2023 June Date Time: बुध देव को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. वे सौंदर्य और तर्क-बुद्धि के कारक हैं. वे अभी मेष राशि में विराजमान हैं और 7 जून को वृष राशि से गोचर करने जो रहे हैं. उनके इस गोचर से कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी. वहीं 3 राशियां ऐसी भी हैं, जिन पर संकट के बादल छा जाएंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि बुध ग्रह 24 जून तक इसी राशि में रहेंगे यानी 14 दिनों तक इन राशियों को बहुत भारी रहने वाले हैं. ऐसे में उन्हें बचाव के लिए कुछ विशेष उपाय कर लेने की जरूरत है. 

बुध गोचर की वजह से इन राशियों को नुकसान (Budh Gochar Effects 2023)

सिंह राशि  

बुध के राशि परिवर्तन (Budh Gochar Effects 2023) की वजह से आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. बिजनेस कर रहे जातकों को सजग रहने की जरूरत है. उन्हें कारोबार में घाटा हो सकता है. आप जो काम कर रहे हैं, उसमें सफलता मिलने के आसार कम रहेंगे. नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह समय सही नहीं रहेगा. अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना. बुध गोचर के दुष्प्रभावों से बचने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें. साथ ही बुधवार के दिन व्रत रखें और 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः' का जाप करें.

मिथुन राशि 

बुध ग्रह के गोचर (Budh Gochar Effects 2023) की वजह से आपको आर्थिक तंगी झेलनी पड़ सकती है. आपने जिन्हें पैसे उधार दिए हुए हैं, वे डूब सकते हैं. इस बुध गोचर के दौरान पैसों के लेन-देन से बचें. अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें. घर में किसी तरह के वाद-विवाद से बचें. अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. निवेश पर जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. इस गोचर से होने वाले नुकसान से बचने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें. उन्हें दूर्वा घास की 21 गांठें और मोदक लड्डू अर्पित करें. 

कुंभ राशि

इस राशि के लोगों को बुध गोचर (Budh Gochar Effects 2023) की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. भरपूर मेहनत के बावजूद उन्हें कार्यों में पूरी सफलता नहीं मिलेगी. कार्यस्थल पर उन्हें सहकर्मियों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. संतान की पढ़ाई की ओर से चिंता बढ़ सकती है. बुध गोचर के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बुधवार को व्रत रखें और विधि विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा करें.

Trending news