Vastu Tips: ऑफिस में इस दिशा में बैठने से कारोबार में होती है तरक्की, मुनाफा देखकर हैरान रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow11609815

Vastu Tips: ऑफिस में इस दिशा में बैठने से कारोबार में होती है तरक्की, मुनाफा देखकर हैरान रह जाएंगे आप

Vastu for Office: कारोबार, बिजनेस में मुनाफा या तरक्की न होने के पीछे वास्तु दोष हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इन वास्तु दोषों को दूर कर लिया जाए. इसके लिए जरूरी है कि ऑफिस में बैठने की सही दिशा की जानकारी होना.

ऑफिस में बैठने की सही दिशा

Vastu for Office Boss Cabin: क्या आप अपनी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और कारोबार में अपेक्षित लाभ न होने से परेशान हैं तो कंपनी में अपने बैठने के कमरे की दिशा पर विचार करके देखिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके कमरे की दिशा में वास्तु दोष है,  जिसके कारण आप मेहनत करने के बाद भी उसका उचित फल नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं. 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कमरा दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर बनाना अत्यंत शुभ होता है. यदि आपका कमरा ऐसा नहीं तो उसे इस दिशा की ओर बनवा लीजिए और कमरे के अंदर आपके बैठने की व्यवस्था इस तरह होनी चाहिए कि आपका मुंह पूर्व या उत्तर की ओर हो. अपने बैठने के कमरे और टेबल चेयर की दिशा को इस तरह से करके देखिए, निश्चित मानिए आपका टर्नओवर तेजी से बढ़ने लगेगा,  जिसे देखकर आप खुद ही हैरान हो जाएंगे. 

ऑफिस में वेटिंग रूम बनाना संभव न हो तो मालिक और अधिकारियों के केबिन के बाहर आने वाले विजिटर के लिए कुर्सियां अथवा सोफा पूरब या उत्तर की दीवार के सहारे रखना चाहिए. इस तरह से हर आने वाले विजिटर का मुंह पश्चिम या दक्षिण की तरफ रहेगा. विजिटर के बैठने की दिशा में वास्तु के इस सिद्धांत का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए. 

ऑफिस में कर्मचारियों को अधिकारियों के केबिन के पास पश्चिम और दक्षिण में उनके पदों के अनुसार बैठना चाहिए. 

यदि आप दुकान का संचालन करते हैं तो दुकान में बिक्री का सामान दक्षिण, पश्चिम और वायव्य अर्थात पश्चिम और उत्तर के बीच में रखने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. पूर्व और उत्तर दिशा के मध्य अर्थात ईशान तथा पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच का स्थान आग्नेय और बीच का स्थान खाली रखना बेहतर रहता है.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news