Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के तुंरत बाद कर दें इन वस्तुओं का दान, धन-धान्य में कभी नहीं होगी कमी
Advertisement

Surya Grahan 2023: सूर्य ग्रहण के तुंरत बाद कर दें इन वस्तुओं का दान, धन-धान्य में कभी नहीं होगी कमी

Solar Eclipse 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण इस बार 20 अप्रैल यानी कल लगने जा रहा है. हालांकि ये ग्रहण भारत में मान्य नहीं है लेकिन फिर भी इस दिन किए गए कुछ उपाय ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचाते हैं.

 

फाइल फोटो

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस बार 20 अप्रैल वैशाख अमावस्या के दिन पड़ रहा है. बता दें कि ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन फिर भी ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व बताया जा रहा है. कहते हैं जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है, तो सूर्य ग्रहण की स्थिति बन जाती है. ऐसे में सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाता.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे का होता है. बता दें कि इस दौरान सूर्य मेष राशि में विराजमान होंगे. ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष सावधान रहने की जरूरत है. मान्यता है कि ग्रहण के दौरान कुछ कार्यों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए. वहीं, ग्रहण खत्म होने के बाद कुछ चीजों को करना बेहद जरूरी है. घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए ग्रहण के तुरंत बाद राशिनुसार इन चीजों का दान शुभ  फल प्रदान करेगा.

सूर्य ग्रहण के बाद करें दान

मेष राशि- ये राशि के जातक ग्रहण के बाद अनाज, गुड़, लाल वस्त्र, मसूर की दाल आदि का दान करें.

वृष राशि- ये राशि के लोग ग्रहण के पश्चात दूध, दही, खीर, शक्कर, चावल, सफेद वस्त्र, कपूर आदि का दान करें.

मिथुन राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण के बाद ये जातक गाय को हरा चारा खिलाएं. इसके अलावा हरी सब्जियां, हरे वस्त्र, हरी मूंग की दाल, ​कांसे के बर्तन आदि का दान भी कर सकते हैं.

कर्क राशि- ये लोग किसी ब्राह्मण को मोती, सफेद वस्त्र, शक्कर, चावल, दूध या दूध से बनी मिठाई आदि का दान करें.

सिंह राशि- ये जातक भी किसी ब्राह्मण को गेहूं, गुड़, तांबे के बर्तन, लाल या नारंगी वस्त्र आदि चीजों का दान करें.

कन्या राशि- ग्रहण के बाद ये लोग हरा चारा, हरी मूंग दाल, हरा वस्त्र, हरी सब्जी आदि का दान करें.

तुला राशि- सूर्य ग्रहण के उपरांत तुला राशि वाले सफेद वस्तुओं का दान करें.

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. ये मेष राशि वाले लोगों के समान ही वस्तुओं का ही दान करें.

धनु राशि- ये राशि वाले पीले रंग की वस्तुएं चने की दाल, बेसन, गुड़, हल्दी, केसर आदि का दान करें.

मकर राशि- ग्रहण के बाद इस राशि के लोग छाता, कंघा, काला या नीला वस्त्र, सरसों का तेल, तिल आदि का दान करना शुभ माना गया है.

कुंभ राशि- ये लोग भी छाता, कंघा, काला या नीला वस्त्र, सरसों का तेल, तिल आदि का दान करें.

मीन राशि- सूर्य ग्रहण के बाद गुड़, चने की दाल, पीले वस्त्र आदि का दान करें.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news