Surya Gochar 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य करने जा रहे हैं गोचर, अगले 30 दिन इन 3 राशियों की जिंदगी में मचेगा कोहराम
Advertisement

Surya Gochar 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य करने जा रहे हैं गोचर, अगले 30 दिन इन 3 राशियों की जिंदगी में मचेगा कोहराम

Surya Rashi Parivartan 2023: सूर्य देव 2 दिन बाद अपनी राशि में बदलाव कर रहे हैं. वे अब एक महीने तक कन्या राशि में विचरण करेंगे. ये 30 दिन 3 राशियों की जिंदगी में कोहराम मचा देंगे. 

Surya Gochar 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य करने जा रहे हैं गोचर, अगले 30 दिन इन 3 राशियों की जिंदगी में मचेगा कोहराम

Surya Gochar in Kanya Rashi 2023: ग्रहों के महाराज सूर्य हर महीने अपनी राशि में बदलाव करते रहते हैं. वे अब 17 सितंबर को कन्या राशि में गोचर करने वाले हैं. इस राशि में वे 18 अक्टूबर तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार ये 30 दिन 3 राशियों के लिए बहुत संकट भरे रहने वाले हैं. इसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी और कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्हें नौकरी-कारोबार में भी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. आइए जानते हैं कि वे 4 राशियां कौन सी हैं और उन्हें बचाव के लिए क्या उपाय करने होंगे. 

सूर्य गोचर से प्रभावित होने वाली राशियां (Surya Gochar 2023 Effects)

मीन राशि

सूर्य गोचर (Surya Gochar 2023 Effects) की वजह से आपके पारिवारिक जीवन पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ आपका गंभीर मतभेद हो सकता है. आपके घर में आर्थिक तंगी का दौर शुरू हो सकता है. तकादे वाले आपको परेशान कर सकते हैं. आप गंभीर मानसिक तनाव में घिर सकते हैं. जिससे आपकी तबियत बिगड़ सकती है. 

उपाय: अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. मुश्किल वक्त में किसी से गलत न बोलें. कार्यस्थल पर अपने काम पर ध्यान दें. धीरे-धीरे खराब वक्त निकल जाएगा.

तुला राशि

सूर्य गोचर (Surya Gochar 2023 Effects) की वजह से आपको पैसों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. आपने जिन्हें पैसे उधार दिए हैं, वे भाग सकते हैं. आपका निवेश डूबने के भी आसार हैं. बिजनेस में आपको नुकसान हो सकता है. कारोबारी पार्टनर के साथ आपकी खटपट हो सकती है, जिससे बिजनेस को नुकसान होगा. घर में भी आपको तनाव झेलना पड़ेगा. 

उपाय: आप 17 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर के बीच में कोई बड़ा निवेश करने से बचें. बुरे वक्त से निपटने के लिए बचत करने पर ध्यान दें. अपने मां-बाप की मेडिकल चेक अप करवाते रहें.  

कुंभ राशि

इस राशि (Surya Gochar 2023 Effects) के स्वामी शनि हैं, जिनका अपने पिता सूर्य देव से हमेशा 36 का आंकड़ा रहता है. यही वजह है कि सूर्य राशि परिवर्तन आपके लिए अशुभ परिणाम लेकर आ रहा है. इस गोचर की अवधि में आप जो भी फैसले करेंगे, उसमें नुकसान होने की आशंका है. आपके घर में भाई-बहनों के साथ मतभेद हो सकते हैं. सूर्य का नकारात्मक परिणाम आपकी सेहत पर खराब असर डाल सकता है. आप शांत और संयमित रहें.

उपाय: सूर्य गोचर की अवधि में आप 30 दिनों तक शांत और संयमित रहें. किसी से झगड़ा करने या कठोर वाणी बोलने से बचें. प्रभु का स्मरण करें, संकट दूर हो जाएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news