Solar Eclipse and Lunar Eclipse 2023 in October: साल 2023 के अक्टूबर महीने में 2 ग्रहण लग रहे हैं. 15 दिन के अंदर सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों लगेंगे, जिनका बड़ा असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा.
Trending Photos
Surya Grahan Chandra Grahan 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण का खासा महत्व है और इसका बड़ा असर लोगों के जीवन पर पड़ेगा. साथ ही ग्रहण को हिंदू धर्म में अशुभ भी माना गया है. साल 2023 में 4 सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लगने हैं, जिसमें से 2 लग चुके हैं. आने वाले अक्टूबर महीने में एक सूर्य और एक चंद्र ग्रहण लगने वाले हैं. ये दोनों ग्रहण महज 15 दिन के अंदर लगेंगे. 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण और 28 अक्टूबर को चंद्र ग्रहण लगेगा. 15 दिन में 2 ग्रहण लगना सभी 12 राशि वालों के जीवन पर शुभ या अशुभ असर डालेगा.
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण का असर
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 08 बजकर 34 मिनट से आरंभ होगा और मध्यरात्रि 02 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. वहीं साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर की रात 01 बजकर 06 रात को शुरू होगा और तड़के 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. 2023 में लगे चारों ग्रहण में से केवल यही चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसलिए इसका सूतक काल मान्य होगा. ये सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाले हैं.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को ये दोनों ग्रहण बहुत लाभ देंगे. इन लोगों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. करियर में ऊंची उड़ान भरेंगे. आपको किसी प्रतियोगिता या इंटरव्यू में सफलता मिलेगी. पैसा बढ़ेगा. आपके काम की तारीफ होगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. निवेश से लाभ होगा.
सिंह राशि: ये दोनों ग्रहण सिंह राशि वाले जातकों को लाभ देंगे. आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. करियर में उन्नति मिलेगी. धन लाभ होगा. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. कर्ज से निजात मिलेगी. लव लाइफ बेहतर होगी. जीवनसाथी के साथ समय बिताएंगे.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए तो यह सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण ढेरों सौगात देने वाले हैं. इन लोगों को करियर में बड़ी कामयाबी मिलेगी. आप हर क्षेत्र में सफल होंगे. नौकरी में बड़ा पद और वेतनवृद्धि मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. आपको मान-सम्मान मिलेगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)