Tulsi Upay in Sawan: सावन महीने को बेहद पवित्र माना गया है. इस बार सावन 2 महीने का है. सावन के बीच में अधिकमास पड़ रहा है. 16 अगस्त से 30 अगस्त के बीच तुलसी का एक उपाय करना आपको मालामाल कर देगा.
Trending Photos
Sawan me lagayen Tulsi ka Paudha: सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए विशेष होता है लेकिन यह महीना मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी खास है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है, साथ ही भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है. यदि भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो तुलसी की पूजा करना, उपाय करना सबसे आसान तरीका है. इस समय अधिकमास चल रहा है. अधिकमास सावन महीने के बीच में पड़ा है, ऐसा दुर्लभ संयोग 19 साल बाद बना है. 14 जुलाई से शुरू हुआ अधिकमास 16 अगस्त को समाप्त होगा और इसके बाद फिर से सावन महीना शुरू होगा, जो कि 31 अगस्त 2023 को समाप्त होगा.
सावन में घर में लगा लें तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया है. उस पर सावन महीने में तुलसी का पौधा लगाना बहुत पुण्य देता है. यदि सावन महीने में आप अपने घर, आंगन या बगीचे में तुलसी का पौधा लगा लें तो आपको बहुत पुण्य लाभ होगा. साथ ही सावन के महीने में बारिश होने के कारण पौधा आसानी से पनपेगा और जल्द हरा-भरा हो जाएगा. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा सकारात्मकता, सुख-समृद्धि और खुशहाली रहती है. ऐसे घर पर मां लक्ष्मी की कृपा रहती है.
तुलसी में होता है कई देवी-देवताओं का वास
पद्म पुराण के अनुसार, तुलसी की जड़ में ब्रह्मा जी का वास माना गया है. वहीं पौधे के तने में स्वयं भगवान नारायण रहते हैं. मंजरी में भगवान रुद्र का वास बताया गया है. यहां तक कि तुलसी की जड़ की मिट्टी तक को बेहद पवित्र माना गया है. माना जाता है कि तुलसी के जड़ की मिट्टी जिस घर में रखी जाती है वहां श्री विष्णु हरि हमेशा वास करते हैं. यही वजह है कि तुलसी का पौधा लगाने से कई देवी-देवताओं की कृपा होती है और कभी घर में पैसों की तंगी नहीं होती है. बल्कि हमेशा धन का आगमन होता रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)