नए साल 2023 में मकर राशि के जातकों के पुरुषार्थ में वृद्धि होगी. इस अवधि में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन किया जा सकता है. इस दौरान विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा इस दौरान पूरी की जा सकती है. हालांकि, इन सबके लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केतु का राशि परिवर्तन धनु राशि के सुख-साधनों में वृद्धि करते हैं. इस समय में आप कोई भी वाहन या भूमि खरीदने की योजना बना सकते हैं या खरीद सकते हैं. इस दौरान भौतिक सुख-साधनों में भी वृद्धि होती नजर आ रही है. मान-प्रतिष्ठा में विकास होगा और आपके यश में वृद्धि होदी. इस अवधि में साधारण धन लाभ होने की संभावना है.
साल 2023 में केतु का प्रभाव सिंह राशि वालों के लिए लाभकारी रहने वाला है. इस अवधि में आशातीत सफलता मिलेगी. जिस काम में हाथ डालेंगे उसी कार्य में सफलता हाथ लगेगी. केतु के तुला राशि में प्रवेश करने से कार्यक्षेत्र में मन चाहे परिणाम हासिल होंगे. काफी लंबे समय से बिगड़ रहे काम इस अवधि में बनेंगे. हालांकि, इस दौरान थोड़ा शारीरिक कष्ट हो सकता है. जिसके कारण थोड़ा तनाव रहेगा.
साल 2023 में केतु के तुला राशि में प्रवेश करने से वृष राशि के जातकों को खूब लाभ होगा. इस दौरान वृष राशि के जातकों की मेहनत रंग लाएगी. इस मेहनत से आपको खूब धन लाभ होता नजर आ रहा है. इस दौरान नौकरी और व्यापार में किए गए कार्यों से सफलता मिलेगी. इस दौरान आपके सभी काम बनेंगे. ऐसे में थोड़ा बहुत जोखिम उठाया जा सकता है. साथ ही, कार्यक्षेत्र या निजी जीवन से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़