Palmistry: करोड़पति होते हैं हाथ में ऐसी रेखा वाले लोग, कुबेर देव की होती है कृपा
Advertisement
trendingNow11668457

Palmistry: करोड़पति होते हैं हाथ में ऐसी रेखा वाले लोग, कुबेर देव की होती है कृपा

Shani Rekha: शनि रेखा को भाग्य रेखा के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जिसके भी हाथ में शनि रेखा होती है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे व्यक्ति के पास धन की कभी कमी नहीं होती.

फाइल फोटो

Shani Rekha: शनि रेखा को भाग्य रेखा के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जिसके भी हाथ में शनि रेखा होती है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे व्यक्ति के पास धन की कभी कमी नहीं होती.
हस्तरेखा ज्योतिष में हाथ की रेखाएं देकर व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य, वर्तमान, भूत-भविष्य के बारे में जाना जा सकता है. हस्तरेखा शास्त्र में शनि पर्वत और शनि रेखा का बहुत महत्व है.

शनि रेखा सभी लोगों के हाथ में नहीं होती  लेकिन जिसके हाथ में होती है उसकी किस्मत चमका देती है. शनि रेखा को भाग्य रेखा के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि जिसके भी हाथ में शनि रेखा होती है वह बहुत भाग्यशाली होते हैं. ऐसे व्यक्ति के पास धन की कभी कमी नहीं होती. लेकिन अगर किसी व्यक्ति के हाथ में बनी शनि रेखा कटी-फटी हो तो उसे करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने मिलते हैं.

कहां होती है शनि रेखा

शनि रेखा मणिबंध यानी हाथ के मध्य भाग से शुरू होती है और शनि पर्वत तक जाती है. शनि पर्वत हथेली की मध्यमा उंगली के नीचे होता है. हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार अगर शनि रेखा जीवन रेखा से निकलकर शनि पर्वत तक जाए तो यह बहुत शुभ मानी जाती है. ऐसे लोग कम मेहनत कर के भी आसानी से हर काम में सफलता पा लेते हैं.  

हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार अगर शनि रेखा ना हो लेकिन कोई अन्‍य रेखा गुरु पर्वत से निकलकर शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग भी अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. ऐसे लोग लग्‍जरी लाइफ जीना पंसद करते हैं.
हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार अगर कलाई के ऊपरी हिस्‍से से शुरू होकर शनि रेखा पर्वत तक जाए तो ऐसी लंबी शनि रेखा वाले व्यक्ति बेहद भाग्‍यशाली होते हैं. ऐसे लोग कम उम्र में ही अफनी मेहनत और काबिलियत के दम पर करोड़पति बन जाते है.

हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार अगर शनि रेखा बीच में टूटी या कटी हुई होती है तो जिस स्थान पर यह रेखा प्रभावित होती है जीवन के उस उम्र में व्यक्ति को संघर्ष देखना पड़ता है.

शुभ फल के लिए क्या करें

शनि रेखा के शुभ फल के लिए व्यक्ति को शनिवार को काला तिल, लोहा, काला कंबल आदि शनि पदार्थों का दान करना चाहिए. शनि मंत्र जप करना चाहिए. शनिवार के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने से भी लाभ मिलता है.

 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

Trending news