साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने में बस इतने दिन बाकी, जानें आपकी राशि पर कैसा होगा असर?
Advertisement
trendingNow11754909

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने में बस इतने दिन बाकी, जानें आपकी राशि पर कैसा होगा असर?

Next Surya Grahan 2023 date time in India: साल 2023 में एक सूर्य ग्रहण और एक चंद्र ग्रहण लगने के बाद अब तीसरा ग्रहण लगने जा रहा है. साल का अगला ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा और इसका बड़ा असर सभी राशि वालों पर होगा.  

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने में बस इतने दिन बाकी, जानें आपकी राशि पर कैसा होगा असर?

Second Surya Grahan 2023 date time in India: सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना हैं लेकिन इनका विशेष धार्मिक महत्व भी होता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी ग्रहण को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है क्‍योंकि सूर्य ग्रहण-चंद्र ग्रहण का बड़ा असर सभी राशि वालों पर पड़ता है. इस साल के कुल 4 ग्रहण में से पहला सूर्य ग्रहण बीते 20 अप्रैल को और चंद्र ग्रहण 5-6 मई की रात लग चुका है. अब बारी है अगले सूर्य ग्रहण की, जो कि साल का तीसरा ग्रहण होगा. साथ ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. 

साल 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर, शनिवार को लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा यानी कि इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढंक पाएगा. जिससे सूर्य एक रिंग की तरह दिखाई देगा. इसे रिंग ऑफ फायर कहते हैं. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. वहीं जिन जगहों पर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा उनमें अफ्रीका का पश्चिमी हिस्सा, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिक, प्रशांत महासागर और आर्कटिक शामिल हैं. 

साल के अगले सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर
 
वैसे तो साल का अगला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लिहाजा इसका सूतक काल भी मान्‍य नहीं होगा. लेकिन इस सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर पड़ेगा. यह सूर्य ग्रहण मिथुन, सिंह, कर्क, कुंभ, मकर, मीन और धनु राशि वालों के लिए सामान्‍य या उससे बेहतर फल देगा. वहीं 4 राशि वालों पर नकारात्‍मक असर डाल सकता है. 

मेष राशि - मेष राशि वालों को सूर्य ग्रहण नकारात्मक फल दे सकता है. आपके करीबी आपको धोखा दे सकते हैं. नौकरी में समस्‍या हो सकती है. कोई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. 

वृषभ राशि - वृषभ राशि के लोगों को ये सूर्य ग्रहण धन हानि दे सकता है. वाणी पर संयम रखें. वरना मुश्किल में फंस सकते हैं. वर्कप्‍लेस पर उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं. 

कन्या राशि- कन्‍या राशि वालों को भी सूर्य ग्रहण अशुभ फल दे सकता है. परिजनों, दोस्‍तों से मतभेद हो सकते हैं. सावधानी बरतें. 

तुला राशि - सूर्य ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि के जातक मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं. चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है. संभलकर व्‍यवहार करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news