Namak ke Upay: नौकरी- कारोबार में नहीं मिल पा रही तरक्की, कर लें नमक के 4 आसान उपाय; सौभाग्य देगा आपके घर पर दस्तक
Advertisement

Namak ke Upay: नौकरी- कारोबार में नहीं मिल पा रही तरक्की, कर लें नमक के 4 आसान उपाय; सौभाग्य देगा आपके घर पर दस्तक

Namak ke Totke: दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो काफी मेहनत के बावजूद ज्यादा तरक्की नहीं कर पाते हैं. ऐसे हालात में निराशा पसरना सामान्य बात है. हालांकि आप नमक का उपाय करके इस समस्या से बचे रह सकते हैं. 

Namak ke Upay: नौकरी- कारोबार में नहीं मिल पा रही तरक्की, कर लें नमक के 4 आसान उपाय; सौभाग्य देगा आपके घर पर दस्तक

Namak ke Tips: नौकरी-कारोबार में तरक्की पाने के लिए हर इंसान जीतोड़ मेहनत करता है. काफी लोगों के ये प्रयास कामयाब हो जाते हैं लेकिन कुछ लोगों को काफी कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती. अगर आप भी इसी तरह की निराशा का सामना कर रहे हैं तो परेशान न हों. आज हम आपको नमक से जुड़े कुछ चमत्कारिक उपाय बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपनाकर आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं. 

करियर में नमक के उपाय (Namak ke Upay)

घर में सुख-शांति के लिए

अगर घर में पति-पत्नी के बीच अक्सर कलह रहती है तो उन्हें कांच के गिलास या कटोरी में सेंधा नमक (Namak ke Upay) डालकर अपने बेडरूम में रख लेना चाहिए. इस उपाय को करने से नकारात्मक शक्तियां वहां से खत्म हो जाती है और परिवार में स्नेह का वातावरण बनता है. 

मिल जाती है बीमारी से मुक्ति 

पुरानी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति के बेड के नीचे कांच की बोतल में नमक (Namak ke Upay) भरकर रख देना चाहिए. हर महीने बोतल में मौजूद उस नमक को बदलते रहना चाहिए. कहते हैं कि इस उपाय को करने से मरीज का हालत में सुधार होता है और वह सेहतमंद होने लगता है.

आर्थिक तंगी खत्म करने के लिए

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए नमक (Namak ke Upay) की बोतल में एक लौंग डालकर तिजोरी के पास रख लेना चाहिए. कहते हैं कि इस उपाय को करने से घर में पैसों की दिक्कत दूर हो जाती है. वहीं आलस्य को भगाने के लिए पानी में एक चुटकी नमक डालकर स्नान कर लेना चाहिए. 

नकारात्मक ऊर्जा भगाने के लिए

अटक रहे कामों को पूरा करवाने के लिए आपको बाल्टी में थोड़ा सा नमक (Namak ke Upay) डालकर उससे पोंछा लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में पसरी नकारात्मक ऊर्जा दूर भाग जाती है और सारे अधूरे कार्य पूरे होने लग जाते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news