Budh Ast 2023: वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं बुध, इन 4 राशियों के जीवन में 25 दिनों तक मचेगा कोहराम; पैसों से होंगे कमाल, गंवा बैठेंगे सेहत
Advertisement
trendingNow11730360

Budh Ast 2023: वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं बुध, इन 4 राशियों के जीवन में 25 दिनों तक मचेगा कोहराम; पैसों से होंगे कमाल, गंवा बैठेंगे सेहत

Budh Ast June 2023: बुध ग्रह को तर्क और बुद्धि का कारक माना जाता है. वे अब 19 जून को अस्त होने जा रहे हैं. उनके अस्त होते ही 25 दिनों तक 4 राशियों के जीवन में अंधकार छा जाएगा. उन्हें पैसों से लेकर सेहत तक हर जगह परेशानी भुगतनी पड़ेगी. 

Budh Ast 2023: वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं बुध, इन 4 राशियों के जीवन में 25 दिनों तक मचेगा कोहराम; पैसों से होंगे कमाल, गंवा बैठेंगे सेहत

Mercury Combust In Taurus 19 June 2023: बुध ग्रह को ज्योतिष विद्या में प्रमुख ग्रह माना गया है. उनकी प्रवृति स्त्री जैसी है. उन्हें बुद्धि और तर्क का प्रतीक माना जाता है. वे कन्या और मिथुन राशि पर शासन करते हैं. जब तक वे इन राशियों में मौजूद होते हैं, तब तक जातकों को अनेक शुभ परिणाम हासिल होते हैं. वहीं जब बुध ग्रह बुध वृषभ राशि के पहले भाव में अस्त होते हैं तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं शुरू हो जाती हैं. इसके चलते आपको नींद और भूख में कमी से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं. इसके अलावा आपको अहम निर्णय लेने में भी दुविधा का सामना करना पड़ सकता है. आपके आर्थिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है. आपकी तरक्की में व्यवधान पड़ सकता है. 

वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं बुध

अब एक बार फिर बुध ग्रह 19 जून 2023 को वृषभ राशि में अस्त (Budh Ast June 2023) होने जा रहे हैं. वे 14 जुलाई तक इसी अवस्था मे रहेंगे. इसके चलते 25 दिनों तक 4 राशियों के जीवन में कोहराम मचने जा रहा है. उन्हें पैसों से लेकर स्वास्थ्य तक हर क्षेत्र में समस्याएं झेलनी पड़ेंगी. इससे बचने के लिए उन्हें कुछ विशेष उपाय करने होंगे. आइए जानें कि बुध अस्त होने से प्रभावित होने वाली राशियां कौन सी हैं. 

बुध के अस्त होने से इन राशियों के जीवन में कोहराम (Budh Gochar 2023 Zodiac Effects)

वृषभ (Taurus)

बुध ग्रह आपकी राशि में अस्त (Budh Ast June 2023) होने जा रहे हैं. इसके चलते आपको धन संचय करने में परेशानी होने की संभावना है. आपके खर्चों में वृद्धि, पार्टनर के साथ विवाद और पारिवारिक कलह होने के आसार हैं. अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद अपने काम का श्रेय न मिलने की संभावना है. आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. इस दौरान आपको आंखों में जलन और दांत में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इससे बचने के लि रोजाना 11 बार ‘ॐ नमो नारायणाय’ का जाप करें.

कर्क (Cancer)

बुध के वृषभ राशि में अस्त (Budh Ast June 2023) होने के दौरान कारोबारियों को बिजनेस में कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान कई अहम बिजनेस सौदे आपके हाथ से निकल सकते हैं. नौकरी कर रहे जातकों को दिक्कत आने की आशंका है. आप जिस सैलरी या प्रमोशन की उम्मीद कर रहे हैं, संभव है कि वह आपको न मिले. कई जातक अपने काम से संतुष्ट न होने के कारण अपनी नौकरी बदल सकते हैं या फिर छोड़ सकते हैं. आपको त्वचा से संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं. उपाय के लिए आप रोजाना 11 बार 'ॐ सोमाय नमः' का जाप करें.

सिंह (Lion)

बुध ग्रह का अस्त होना आपके लिए कई परेशानियां लेकर आ रहा है. इस अवधि में आपको कई क्षेत्रों में बाधाओं और दबाव का सामना करना पड़ सकता है. आपके आर्थिक जीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी यात्रा के दौरान आपकी कोई कीमती चीज खो सकती है. इसलिए सफर के दौरान आपको सतर्क रहना होगा. इस अवधि में कम मुनाफा होने की आशंका है. जीवनसाथी के साथ आपको सामंजस्य और तालमेल बिठाने में समस्या हो सकती है. 

कन्या (Virgo)

बुध के अस्त (Budh Ast June 2023) होने के दौरान आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. भाग्य का साथ न मिलने की वजह से आप कार्यस्थल पर दबाव महसूस कर सकते हैं. इससे आपका मनोबल गिर सकता है. इस दौरान आपको धन की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आपके खर्चे पहले की तुलना में बढ़ जाएंगे लेकिन उस हिसाब से आपकी आमदनी नहीं बढ़ेगी. आपको इंफेक्शन के कारण दांतों में तकलीफ हो सकती है. इसके साथ ही आपको पाचन से जुड़ी समस्या भी हो सकती है. इससे बचने के लिए बुध ग्रह के लिए बुधवार के दिन हवन-यज्ञ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news