Mars Jupiter Conjunction 2023: सावन का यह महीना बहुत भाग्यशाली होने जा रहा है. इस महीने 50 साल बाद मंगल और गुरू एक साथ युति बनाते हुए सिंह राशि में गोचर हुए हैं. इस गोचर के प्रभाव से 4 राशियों का भाग्य चमकने वाला है.
Trending Photos
Mangal Guru transit in Leo in July 2023: वैदिक शास्त्रों के मुताबिक सभी नवग्रह नियमित अंतराल पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. उनके इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. अब 50 साल दुर्लभ योग बना है. मंगल ग्रह और गुरू इस समय एक साथ सिंह राशि में विराजमान हैं. उनके एक साथ आने से दुर्लभ 'नवपंचम राजयोग' (Navpancham Rajyog 2023) बना है. यह दुर्लभ राजयोग बनने से यूं तो सभी राशियों के जीवन में खुशियां आएंगी लेकिन 4 राशियों का तो भाग्य ही चमक जाएगा. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
धनु राशि
'नवपंचम राजयोग' (Navpancham Rajyog 2023) बनने से आपका भाग्योदय होने जा रहा है. पढ़ाई के लिए विदेश जाने की सोच रहे छात्रों का सपना पूरा हो सकता है. आपका फंसा हुआ धन वापस आ सकता है. परिवार से आपको करियर आगे बढ़ाने में पूरा सपोर्ट मिलेगा. आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी.
कर्क राशि
इस दुर्लभ राजयोग (Navpancham Rajyog 2023) के प्रभाव से नौकरीपेशा लोगों की तरक्की हो सकती है. साथ ही उन्हें पसंदीदा जगह पर तैनाती भी मिल सकती है. इस समय मंगल धन संग्रह के स्थान पर बैठे हैं, जिससे आपको कारोबार में धनलाभ होगा. आप अपनी बुद्धि से कर्ज के जाल से निकल जाएंगे.
सिंह राशि
मंगल ग्रह (Mangal Guru Yuti 2023) के प्रभाव से आपकी कुंडली में त्रिकोण राजयोग बना है. इसके प्रभाव से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे. समाज में आपकी यश-कीर्ति में बढ़ोतरी होगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ घूमने जा सकते है. संतान की पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहेंगे.
मेष राशि
आपकी राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. वे इस समय सिंह राशि में विराजमान हैं. इसके प्रभाव से आपको भारी धनलाभ होने का योग है. नवपंचम राजयोग (Navpancham Rajyog 2023) बनने से आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी के साथ प्रमोशन मिल सकता है. आप कोई नया काम शुरू करने का भी फैसला ले सकते हैं, जिसमें आपको तरक्की मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)