Trending Photos
Lal Chandan Ke Upay: हिंदू धर्म में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाना जाता है. सिर्फ इंसान ही नहीं देवता भी शनि के प्रकोप से डरते हैं. कहते हैं कि शनि देव व्यक्ति को उसके अच्छे बुरे कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं. किसी जातक की कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं पैदा करता है. व्यक्ति चारों तरफ से समस्याओं से घिर जाता है. वहीं, अगर किसी जातक की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में है, तो व्यक्ति को सुख और वैभव की प्राप्ति होती है.
शास्त्रों के अनुसार शनि देव अगर किसी से प्रसन्न होते हैं और उस पर मेहरबान होते हैं, तो उसे राजा बना देते हैं. ऐसे में हर कोई शनि की कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाय अपनाता है. इसमें लाल चंदन के कुछ ज्योतिष उपाय बेहद खास हैं. अगर इन्हें नियमपूर्वक किया जाए, तो व्यक्ति की शनि साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानें लाल चंदन से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में.
लाल चंदन के ज्योतिषीय उपाय
- अगर आप शनि देव की कृपा पाना चाहती हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहती हैं, तो शनिवार के दिन लाल रंग के चंदन का लेप लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को शनि की साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा.
- वहीं, व्यापार और नौकरी में सफलता पाने के लिए लाल चंदन के उपाय बेहद खास हैं. मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्तों पर लाल चंदन से राम का नाम लिखें. इसके बाद इन पत्तों की माला बना लें और हनुमान जी को अर्पित कर दें. ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होने लगती हैं.
- घर में वास्तु दोष व्यक्ति की समस्याओं का कारण बनते हैं. साथ ही, परिवार की तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं. घर-परिवार में सुख, शांति, ऐश्वर्या और वैभव की कमी परिवार में परेशानियां खड़ी करती हैं. ऐसे में वास्तु के दोषों को दूर करने के लिए अश्वगंधा, गोकरचुरण लाल चंदन और कर्पूर मिलाकर 40 दिनों तक घर में हवन करने से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर व्यापार और परीक्षा में सफलता नहीं मिल रही है, तो नियमित रूप से लाल चंदन का तिलक लगाने से लाभ होगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)