Hanuman Ji Photo Tips: घर की इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से होता है चमत्कार, घर में नहीं हो पाता इनका प्रवेश
Advertisement
trendingNow11315275

Hanuman Ji Photo Tips: घर की इस दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से होता है चमत्कार, घर में नहीं हो पाता इनका प्रवेश

Vastu Tips For Bajrangbali Photo: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व बताया गया है. सकारात्मक परिणामों के लिए चीजों को सही दिशा में रखना बेहद जरूरी है. आज हम जानेंगे हनुमान जी की फोटो को किस दिशा में रखना उत्तम होता है. 

 

फाइल फोटो

Panchmukhi Hanuman Ji: व्यक्ति अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है. एक समस्या खत्म नहीं होती कि दूसरे पहले ही बाहें फैलाए खड़ी हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति को भगवान का सहारा ही नजर आता है. संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए हनुमान जी की पूजा बेहद लाभदायी साबित होती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की फोटो को लेकर कुछ टिप्स दिए गए हैं. अगर हनुमान जी की पंचमुखी फोटो को घर की सही दिशा में लगा लिया जाए, तो आने वाली सभी समस्याओं, कष्टों और सकंटों से छुटकारा पाया जा सकता है. 

शास्त्रों के अनुसार एक बार श्री राम के संकट में पड़ जाने पर हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार लेकर उन्हें संकट से उबारा था. ऐसे में अगर घर में भी पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगा ली जाए, तो ये घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होने देती. साथ ही, वास्तु दोषों से भी मुक्ति मिल जाती है. आइए जानें हनुमान जी के पंचमुखी में हर मुख का अर्थ. 

पंचमुखी हनुमान की तस्वीर घर की इस दिशा में लगाएं

- वास्तु जानकारों का मानना है कि घर में हनुमान जी के पंचमुखी अवतार वाली तस्वीर को लगाने से घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती. 

- हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर घर के दक्षिण-पश्चिम में लगानी चाहिए. इससे वास्तु दोषों का नाश होता है. 

- वास्तु अनुसार हनुमान जी घर में ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे दक्षिण दिशा की ओर देख रहे हों. ऐसा माना जाता है कि घर की दक्षिण दिशा में सबसे ज्यादा नकारात्मकता होती है. ऐसे में इस दिशा में हनुमान जी की फोटो लगाने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

हनुमान जी के पांच मुखों का अर्थ 

वानर मुख- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इसमें हनुमान जी का मुख पूर्व दिशा की ओर है, जो कि दुश्मनों पर विजय दिलाता है. 

वराह मुख-  उत्तर दिशा की ओर हनुमान जी के इस मुख को लंबी उम्र, प्रसिद्धि और शक्ति दायक माना जाता है. 

गरुड़ मुख- हनुमान जी का गरुड़ मुख पश्चिम दिशा की ओर है. ये जीवन की परेशानियों और रुकावटों का नाशक माने जाते हैं. 

अश्व मुख- आकाश की दिशा की ओर ये मुख व्यक्ति की हर मनोकामनाओं की पूर्ति करता है. 

नृसिंह मुख- हनुमान जी का नृसिंह मुख दक्षिण दिशा की ओर है. बजरंग बली का ये अवतार डर, तनाव, और मुश्किलें दूर करता है. 

 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news