Ganesh Sthapana 2022: गणेश स्‍थापना में रखें इन बातों का ध्‍यान, 10 दिन में बदलेगी किस्‍मत, होगी धन वर्षा!
Advertisement
trendingNow11324837

Ganesh Sthapana 2022: गणेश स्‍थापना में रखें इन बातों का ध्‍यान, 10 दिन में बदलेगी किस्‍मत, होगी धन वर्षा!

Ganesh Sthapana Vidhi Niyam: गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणपति की मूर्ति स्‍थापित करने जा रहे हैं तो ये नियम जरूर जान लें. इससे पूरे साल गणेश जी आपको खूब सुख-समृद्धि देंगे. 

फाइल फोटो

Astro Tips for Ganesh Sthapana 2022: 31 अगस्‍त, बुधवार को गणेश चतुर्थी है. इस दिन घरों में और सार्वजनिक स्‍थानों पर गणेश जी की मनोहारी प्रतिमाएं स्‍थापित की जाएंगी. इस साल बुधवार के दिन गणेशोत्‍सव पर्व शुरू होने से यह 10 दिन और भी शुभ हो गए हैं. ज्‍योतिषविदों के मुताबिक यदि इन 10 दिनों के दौरान गणपति बप्‍पा की विधि-विधान से पूजा करें और कुछ नियमों का पालन करें तो पूरे साल सुख-समृद्धि की बारिश होती है. साथ ही गणेश जी हर मनोकामना पूरी करते हैं. 

गणेश स्‍थापना के नियम

- गणपति की मूर्ति ईशान कोण (उत्‍तर-पूर्व) में स्‍थापित करें. मूर्ति का मुख पश्चिम दिशा की ओर हो. 

- गणेश स्‍थापना जिस जगह पर करें, वहां हमेशा सफाई रहनी चाहिए. यहां ना तो कचरा रहे और ना ही किसी तरह की अशुद्धि रहे. चमड़े का सामान इस जगह के आसपास न लाएं. 

- गणेश स्‍थापना कर रहे हैं तो रोज सुबह पूजा और शाम को आरती करें. सुबह-शाम भगवान को भोग लगाएं, धूप-दीप दिखाएं. 

- गणेश जी की मूर्ति स्‍थापित होने के बाद उसे हिलाएं नहीं. विसर्जन के समय ही मूर्ति को हिलाएं. 

- गणेश जी को गलती से भी तुलसी की पत्तियां न चढ़ाएं. गणपति को दूर्बा ही चढ़ाई जाती है. 

- गणपति स्‍थापना के दौरान अपने मन में ना तो बुरे भाव लाएं और ना ही कोई गलत काम करें. 

- गणेश स्‍थापना के दौरान घर में ना तो नॉनवेज-शराब आदि लाएं और ना ही ऐसी तामसिक चीजों का सेवन करें. गणेशोत्‍सव के दौरान लहसुन-प्‍याज भी नहीं खाना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news