Buddha Purnima 2023: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा या बुद्ध जयंती मनाते हैं. इसी दिन बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इस बार 5 मई बुद्ध पूर्णिमा को दुर्लभ संयोग बन रहा है.
Trending Photos
Chandra Grahan on Buddha Purnima 2023: 5 मई को वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. साथ ही बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार को पड़ रही है. पूर्णिमा और शुक्रवार का दिन दोनों ही मां लक्ष्मी को समर्पित हैं. इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है. चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा की रात यानी कि 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट से शुरू होगा. चंद्र ग्रहण रात 1 बजे समाप्त होगा. इस दिन कुछ शुभ योग भी बन रहे हैं. ये सभी शुभ योग 3 राशि वाले लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे क्योंकि इन जातकों को बुद्ध पूर्णिमा अपार धन लाभ कराने वाली और करियर में सफलता देने वाली साबित होगी.
इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है बुद्ध पूर्णिमा
मेष राशि: 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा का दिन मेष राशि वालों के लिए तगड़ा लाभ कराने वाला है. व्यापार बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को नई नौकरी मिल सकती है. आपका प्रमोशन हो सकता है. आय बढ़ेगी. आपको लाभ होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को बुद्ध पूर्णिमा अहम फल देगी. कोई उपलब्धि हासिल हो सकती है. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. आय बढ़ेगी. किसी काम में सफलता मिलने से खुशी हासिल होगी.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए बुद्ध पूर्णिमा शुभ फल देगी. यदि कोर्ट-कचहरी में कोई विवाद चल रहा था तो उसमें सफलता मिल सकती है. आपकी धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. नया कार्य करना चाह रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी.
मकर राशि: 5 मई के बाद मकर राशि वालों के लिए अच्छा समय शुरू होगा. आपको प्रमोशन मिल सकता है. आपके बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे. नई गाड़ी या मकान खरीद सकते हैं. आय बढ़ने के प्रबल योग हैं. आपके जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)