Video : જ્યારે એક ક્ષણમાં તાર સાથે ચોંટી ગઈ જિંદગી

चित्रकूट: बिन्दीराम होटल में करंट लगने से मरने वाले युवक के परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साथी युवक स्टूल पर खड़े युवक को एक रॉड पकड़ाते नजर आ रहा है. इसके बाद जैसे ही युवक उस रॉड को ऊपर कहीं तार से टच करता है तो रॉड पकड़ाने वाला नीचे खड़े युवक को करंट का झटका लगता है. वह स्टूल से हाथ झटका है. इसके बाद तुरंत स्टूल को हटाता है लेकिन तब तक स्टूल पर खड़े युवक की मौत हो चुकी होती है.

Trending news