Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, लंबी बीमारी से जिंदगी की जंग हारी
Advertisement

Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, लंबी बीमारी से जिंदगी की जंग हारी

Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह साल 2016 से दुबई में एडमिट थे.

Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, लंबी बीमारी से जिंदगी की जंग हारी

Pervez Musharraf died at 79: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद इंतेकाल हो गया. मुशर्रफ दुबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट थे. हाल ही में उन्हें पाकिस्तान के रावलपिंडी में मौजूद AFIC अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में थे. यहां उनका एमिलॉयडोसिस बीमारी का इलाज चल रहा था. मुशर्फ के शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. 

10 जून को, उनके परिवार ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया और कहा कि पूर्व सेना प्रमुख उस हालत में हैं जहां उनकी रिकरी मुम्किन नहीं. उनके अंग खराब हो रहे हैं." वह वेंटिलेटर पर नहीं हैं. अपनी बीमारी (एमाइलॉयडोसिस) की पेचीदगी की वजह से वह पिछले 3 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं. एक ऐसी हालत से गुजर रहे हैं जहां ठीक होना नामुम्किन है अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. उनकी जिंदगी की आसानी के लिए दुआ करें.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस क्रिकेट खिलाड़ी को बनाया गया DSP, दिया गया ऐजाज

1999 से 2008 तक पाकिस्तान पर शासन करने वाले मुशर्रफ को बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी की हत्या के मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था.

भले ही परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे हों लेकिन उनकी पैदाइश साल 1943 में दिल्ली में हुई थी. 1947 में उनका परिवार पाकिस्तान चला गया था. उनके पिता सईद ने पाकिस्तान सरकार के लिए काम करना शुरू किया था. इसके बाद वह विदेश मंत्रालय के साथ जुड़े थे. 

पाकिस्तान में 3 नवंबर साल 2007 को इमरजेंसी लगने और दिसंबर 2007 में स्विधान को निलंबित किए जाने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाया गया था. उन्हें साल 2014 में दोषी करार दिया गया. मुशर्रफ वह शख्स हैं जिन्हें पाकिस्तान की पेशावर हाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news