Bihar: बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता ईश्वर अल्लाह तेरो नाम भजन पर ऐतराज करते नजर आ रहे हैं. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Bihar: 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन के बारे में तो आपने सुना होगा. इसी भजन को लेकर ऐसा विवाद हुआ है कि बीच में ही सिंगर को गाना छोड़ना पड़ गया और लोगों से माफी मांगनी पड़ी. दरअसल पटना के बापू सभागार में अटल जयंती प्रोग्राम का इनाकाद किया गया था. इस दौरान भोजपुरी गायिका देवी ने मंच से बापू का मनपसंद भजन 'ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' गाया. जिसको लेकर मंच पर खूब हंगामा हो गया.
इस प्रोग्राम के अंदर जैसे ही ईश्वर अल्लाह तेरो नाम आया वैसे ही प्रोग्राम में मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान गायिका देवी का इतना विरोध हुआ कि उन्हें मंच से माफी मांगनी पड़ गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सिंगर को मंच से हटाते दिखे और उन्होंने खुद मंच से जय श्री राम का नारा लगाया.
बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और कार्यक्रम में अड़ंगा डालने की कोशिश की. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्टेज पर यह गीत नहीं गाया जाए. कार्यक्रम में काफी हंगामा हुआ. भोजपुरी गायिका देवी को मंच से माफी मांगना पड़ी.
माफी मांगते हुए गायका ने कहा कि उन्होंने किसी को हर्ट करने के लिए यह गीत नहीं गाया है. अगर किसी को दुख पहुंचा है उसके लिए वह माफी मांगती हैं. बाद में गायिका देवी इस भजन को नहीं गाया और दूसरे भजन गाने लगीं.
इस विवाद को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादल का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने रहा कि पटना में कल गायिका ने जब गांधी जी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया को नितीश कुमार के साथी बीजेपी वालों ने हंगामा शुरू कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं.