इमरान खान के खिलाफ होगी कार्रवाई? सेना पर लगाया था जान से मारने का इल्जाम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1426323

इमरान खान के खिलाफ होगी कार्रवाई? सेना पर लगाया था जान से मारने का इल्जाम

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर बीते कल जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्होंने सेना पर उन्हें जान से मारने की साजिश करने का इल्जाम लगाया था. इस पर सेना ने जवाब दिया है.

इमरान खान के खिलाफ होगी कार्रवाई? सेना पर लगाया था जान से मारने का इल्जाम

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की तरफ से सेना पर लगाए गए इल्जामों पर फौज ने कड़ा जवाब दिया है. सेना ने संघीय सरकार से बिना किसी सबूत के संस्था और उसके अधिकारियों को बदनाम करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुजारिश की है.

दि न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को खान ने इल्जाम लगाया कि तीन लोग (प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी फौज के अधिकारी) उनके कत्ल की साजिश में शामिल थे.

सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "इसे ध्यान में रखते हुए, पाकिस्तान सरकार से गुजारिश की गई है कि वह इस मामले की जांच करे और बिना किसी सबूत के इदारे और उसके अफसरों के खिलाफ बेइज्जती और झूठे इल्जामों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करें."

बयान में कहा गया है कि किसी को भी इदारे या उसके सैनिकों को बेइज्जत कर बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: खून से लिखा गया 605 पन्नों का कुरान, 2 साल तक सद्दाम हुसैन ने दिया 26 लीटर खून

इसमें कहा गया है, "PTI के अध्यक्ष की तरफ से इदारे और खास तौर से फौज के एक सीनियर अफसर के खिलाफ बेबुनयाद और गैर-जिम्मेदाराना इल्जाम पूरी तरह से नाकबिले कुबूल हैं."

दि न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मीडिया विंग ने कहा कि पाकिस्तानी सेना एक बेहद पेशेवर और अच्छी तरह से सिविलाइज्ड संगठन होने पर फख्र करती है, जिसमें वर्दी वाले लोगो की तरफ से किए गए गैरकानूनी कामों (यदि कोई हो) के लिए लागू एक मजबूत जवाबदेही निजाम है.

"हालांकि, अगर इस तरह के इल्जामों के जरिए से अपने मतलब के लिए अपने ओहदे की इज्जत और सिक्योरिटी को धूमिल किया जा रहा है, तो इदारा अपने अफसरों और सैनिकों की हिफाजत  करेगी, चाहे कुछ भी हो."

इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर विजिट करें.

Trending news