Papaya Side Effects
पपीता वैसे तो काफी लाभकारी है, लेकिन इसका सेवन कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचा सकता है. आइये जानते हैं.

Sami Siddiqui
Nov 21, 2024

गर्भवती महिलाएं
गर्भवती महिलाओं को कच्चा पपीता या अधपका पपीता नहीं करना चाहिए. इससे गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है.

डायबिटीज
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है उन लोगों को ज्यादा पपीता नहीं खाना चाहिए. यह शुगर स्पाइक कर सकता है.

गुर्दे की समस्या वाले लोग
पपीते में अधिक मात्रा में पोटैशियम होता है, जो उन लोगों को दिक्कत पैदा कर सकता है जिनको गुर्दों की समस्या है.

पाचन संबंधी समस्याएं
जिन लोगों को डाइजेस्टिव प्रॉब्लम है उन्हें पपीता नहीं खाना चाहिए. यह ऐठन और दस्त की समस्या कर सकता है.

थायरॉयड के मरीज
जिन लोगों की थायराइड की दवाएं चल रही हैं उन्हें पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए, यह दवाओं के साथ रिएक्ट कर सकता है.

खून पतला
पपीता खून को पतला करने में मदद करता है, ऐसे में जिन लोगों की खून पतला करने वाली दवाई चल रही है वह इसे न खाएं.

लिवर की समस्या
जिन लोगों को लिवर की समस्या है उन्हें पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए. यह लिवर पर ज्यादा जोर डालता है.

बच्चे
6 महीने से कम उम्र के बच्चों का डाइजेस्टिव सिस्टम पूरी तरह विकसित नहीं होता, इसलिए उन्हें पपीता नहीं देना चाहिए.

Disclaimer
ये जानकारी डॉक्टर नेहा से ली गई है. पपीता खाने से पहले अपनी हेल्थ कंडीशन को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story