Diabetes, Ramadan
रमज़ान में डायबिटीज़ पेशेंट्स लिए बड़ा चैलेंज रहता है कि वह रोज़ा रखें या नहीं.

Sami Siddiqui
Mar 11, 2024

डायबिटीज पेशेंट्स और रोजा
काफी डायबिटीज पेशेंट्स रमजान में रोजा रखते हैं और काफी लोग नहीं रखते हैं.

क्या रोजा रखना सही है?
आमतौर पर हेल्थ एक्सपर्ट उन लोगों को रोजा न रखने की सलाह देते हैं जिनका शुगर लेवल अचानक लो हो जाता है.

किन बातों का रखें ध्यान
आज हम आपको बताने वाले हैं कि रोजा रखते वक्त डायबिटीज पेशेंट्स को किन चीजों का ख्याल रखना चाहिए.

सेहरी
बिना सेहरी का रोज़ा रखना घातक साबित हो सकता है. हमेशा सेहरी किया करें, और भरपूर मात्रा में भोजन करें

सेहरी में क्या खाएं?
सेहरी में मल्टीग्रेन रोटी, सब्जी, चना, दूध से बना सामान और मखाने आदि का सेवन कर सकते हैं, ताकि एनर्जी लेंबे समय तक रहे.

चेक करें
अगर आपको रोज़े के बीच में अचानक तबियत खराब लगती है तो शुगर तुरंत चेक करें और कम आने पर रोजा तोड़ लें

इफ्तार
इफ्तार में नींबू पानी जरूर पिएं. इसके साथ ही खाने पर फोकस करें और पानी से ही पेट न भर लें. खजूर भी खा सकते हैं.

खाना जरूर खाएं
खाना जरूर खाएं, ऐसा करने से आपका शुगर लेवल मैंटेन रहेगा और किसी तरह की समस्या नहीं होगी.

Disclaimer
अगर आपको डायबिटीज़ की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही रोज़ा रखें. कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story