ब्रेस्ट कैंसर भारत समेत दुनियाभर में औरतों को होने वाला सबसे आम कैंसर है. भारत में हर साल लाखों महिलाएं इस गंभीर बीमारी की शिकार हो रही है.

औरतें

वहीं, ब्रेस्ट कैंसर को लेकर औरतें अभी भी बिल्कुल जागरूक नहीं हैं. इसी वजह से ब्रेस्ट में होने वाले दबावों को नजरअंदाज कर देती है. जब तक उनको कुछ समझ आता है, तब तक काफी देर हो जाती है.

ब्रेस्ट कैंसर

सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के सीनियर डॉक्टर साकेत कुमार मिश्रा का कहना है कि आमतौर पर 60 से 70 फीसद महिलाओं को जब एडवांस स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है, तो डॉक्टर के पास पहुंचती हैं.

लक्षण

ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण का पता लगाना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि समय रहते इस गंभीर बीमारी का इलाज किया जा सकें. आइए जानते हैं इसके लक्षण...

ब्रेस्ट में गांठ

ब्रेस्ट कैंसर का सबसे आम लक्षण स्तन में गांठ हो जाना. गांठ होने पर ब्रेस्ट में दर्द महसूस हो सकता है.

ब्रेस्ट में दर्द

कई बार महिलाओं को स्तन में दर्द होने लगता है. जिसको नजर अंदाज करती है. अगर नियमित रूप से दर्द हो रहा है, तो फौरन टेस्ट करना चाहिए.

ब्रेस्ट के आकार में बदलाव

एक या दोनों स्तन के आकार में बदलाव (असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि) हो सकता है. ये कैंसर का संकेत हो सकता है.

स्किन में बदलाव

अचानक ब्रेस्ट पर स्किन में बदलाव होना, जैसे- डिम्पलिंग लालिमा या सिकुड़न को गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

निप्पल में बदलाव

ब्रेस्ट कैंसर होने पर निप्पल में बदलाव हो सकता है. जैसे- उल्टा होना, पपड़ीदार, या रिसना होना भी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है.

ब्रेस्ट की सूजन

इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर होने पर स्तन में सूजन हो सकता है.

लसीका गांठ

ब्रेस्ट के बगल या कॉलरबोन के आसपास बढ़ी हुई लसीका गांठ ब्रेस्ट कैंसर के संकेत हैं.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी डॉक्टर साकेत कुमार मिश्रा से बातचीत पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story