Bundelkhand Expressway: जानिए कितना खास है 14,850 करोड़ रुपये में बनने वाला एक्सप्रेसवे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1259659

Bundelkhand Expressway: जानिए कितना खास है 14,850 करोड़ रुपये में बनने वाला एक्सप्रेसवे

Bundelkhand Expressway उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की की जानिब कदम बढ़ा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. यह एक्सप्रेसवे ना सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि उत्तर प्रदेश की तरक्की में में चार चांद लगाएगा. इस मौके पर हम आपको इस एक्सप्रेस वे जुड़ी कुछ खास जानकारियां मुहैया करा रहे हैं. देखिए

File PHOTO

Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. फरवरी 2020 में इस एक्सप्रेसवे का संगे बुनियाद रखा गया था. जो आज करीब 28 महीने बाद बनकर तैयार है और पीएम मोदी जनता के हवाले करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने खुद भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. 296 किलो मीटर लंबा एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में गोंडा, इटावा ज़िले तक जाता है. इसके बाद यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ जाता है. यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुज़रता है. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने टाविट करते हुए कहा कि बेहद जदीद बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे सात जिलों से होकर गुजरेगा. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बेहतरीन फायदा होगा. इलाके में ओद्योगिक तरक्की होगी और नौजवानों के लिए ज़्यादा मौके लेकर आएगा.

fallback

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लागत:

28 महीनों में बनकर तैयार होने वाले 296 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे को बनाने में 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत लगी है. यह एक्सप्रेस वे ना सिर्फ बुंदेलखंड बल्कि उत्तर प्रदेश के विकास में भी बहुत बड़ा सहयोग अदा करेगा. क्योंकि बताया यह जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल एरिया बनाया जाएगा, इसको लेकर भी प्रस्ताव तैयार हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे का अंदाज़न वक्त 36 महीने था लेकिन इसको रिकॉर्ड समय (28 महीनों) में तैयार कर लिया गया है. 

Today's Breaking Live Update: कोरोना की और लहरों के लिए रहें तैयार, हर देश बनाए रखे एक्शन प्लान: WHO

296 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बीच बहुत सी चीजें हैं. अगर आप इस पर सफर करेंगे तो चार रेलवे ओवरब्रिज, 14 लंबे पुल, 6 टोल प्लाजा, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल और 18 फ्लाईओवर बनकर तैयार हैं. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्सप्रेसवे 4 लेन है जिसको बाद में 6 लेन किया जाएगा. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news