सरकार ने उद्घायन से पहले बदला वंदे मेट्रो का नाम, जन्मदिन पर PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2432399

सरकार ने उद्घायन से पहले बदला वंदे मेट्रो का नाम, जन्मदिन पर PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Metro Train Name Changed: रेल मंत्रालय ने आज एक बड़ा ऐलान किया है. वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है. वहीं पीएम मोदी गुजारत में पहले नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटण करने वाले हैं. 

सरकार ने उद्घायन से पहले बदला वंदे मेट्रो का नाम, जन्मदिन पर PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

वंदे मेट्रो का बदला नाम

पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजारत में देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे, जो कि भुज से अहमदाबाद के बीच चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन है, जो 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाली शहरों को जोड़ेगी. लेकिन उद्घाटन से पहले ही ट्रेन का नाम बदल दिया गया है. रेलवे ने आज बड़ा ऐलान करते हुए रैपिड रेल का नाम बदल कर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है. 
 

जन्मदिन पर सौगात

अपने जन्मदिन के मौके पर गृह राज्य गुजरात के वासियों को पीएम रैपिड रेल का सौगात देने जा रहे हैं. अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल का कल यानी 17 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान वे कई वंदे भारत ट्रोनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. 
 

किताना किराया होगा

करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते हैं, इसी बीच गुजरात के लिए नमो भारत रैपिड रेल एक बड़ी सौगात है. यह ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. इस ट्रेन का किराया 30 रुपये है, जिसमे जीएसटी भी जुड़ा हुआ है. वहीं इसकी सीजन टिकट भी उपलब्ध है. नमो भारत रैपिड रेल में वीकली MST 7 रुपये है, जब्कि 15 दिनों की सीजन टिकट 15 रुपये किराया है. वहीं मंथली ट्रेन पास 20 रुपये किराया है.
 

क्या है रूट?

PM मोदी द्वारा हरी झंजी दिखाए जाने वाली पहली नमो भारत रैपिड रेल गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. ये ट्रेन कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिंदराबाद, आगरा कैंट-बनारस और दुर्ग-विशाखापट्टनम सहित कई अन्य रूट्स पर चलेगी. 
 

Trending news