UPSC Prelims Result 2023: यूपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार हमारे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
UPSC Prelims Result 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ हम आपको सिंपल स्टेप्स भी बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें प्रीलिम्स का रिटन एग्जाम 28 मई 2023 को हुआ था. ये देश के अलग-अलग शहरों में कराया गया था. जिसका रिजल्ट अब जारी हो गया है. केंडिडेट्स हमारे बता गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके इसे चेक कर सकेंगे.
- इसके चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- जहां आपको Prelims Result 2023 का ऑप्शन दिख जाएगा. इसपर क्लिक करें
- पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकलवाकर हार्ड कॉपी को अपने पास रखें.
जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स पास किया है, वही केवल मेन एग्जाम दे पाएंगे. यूपीएससी मेन एग्जाम सितंबर 15, 2023 को आयोजित किए जाएंगे. इसके बारे में आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.वहीं कुछ क्वेरी होने पर मेल भी कर सकते हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें मई के महीने में ही यूपीएससी 2023 का रिजल्ट जारी हुआ है. जिसमें 933 केंडिडेट्स पास हुए हैं और इशिता किशोर ने टॉप किया था. इशिता नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने दिल्ली से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उनके पिता एयरफोर्स में एक ऑफिसर हैं.