Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से सेना के 23 जवान लापता, मची तबाही; तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1899432

Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से सेना के 23 जवान लापता, मची तबाही; तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़

सिक्किम की लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से बुधवार सुबह सेना के कम से कम 23 जवान लापता हो गए हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना से भरी कुछ वाहन अचानक आई बाढ़ में डूब गए हैं. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.

Sikkim Cloud Burst: सिक्किम में बादल फटने से सेना के 23 जवान लापता, मची तबाही; तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़

Sikkim Cloud Burst: सिक्किम की लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ की वजह से बुधवार सुबह सेना के कम से कम 23 जवान लापता हो गए हैं. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना से भरी कुछ वाहन अचानक आई बाढ़ में डूब गए हैं. तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने घाटी के आस पास लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. 

सेना के 41 वाहन डूबे
चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नीचे की तरफ से 15-20 फीट की ऊंचाई तक पानी अचानक बढ़ गया.इस दौरान सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना का वाहन प्रभावित हुआ है. सिंगतम में बादल फटने के बाद सिक्किम में अचानक बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया। मुख्यमंत्री प्रेम सिघ तमांग ने बाढ़ जैसी स्थिति का जायजा लिया. जानकारी के मुताबिक,  सेना के 23 जवानों के लापता होने और 41 वाहनों के डूबे होने की खबर है.

सीएम ने हाालात का लिया जायजा
सिक्किम में हालात को देखते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने राज्य के कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के सीएम प्रेम सिंह तमांग बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.   

Trending news