Karnataka CM: कर्नाटक में कांग्रेस ने जबरदस्त जीत हासिल की है. लेकिन यहां मुख्यमंत्री को लेकर विवाद हो सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सत्ता में दो नेताओं को साझीदार बना दिया जाए.
Trending Photos
Karnataka CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. इसके बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों की एक बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक में फैसला होगा कि कौन कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनेगा. जिन लोगों को विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए चुन सकते हैं उनमें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार हैं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस कई राज्यों से सीख लेते हुए यह फैसला कर सकती है कि वह इन दोनों नेताओं को मुख्यमंत्री का साझा कार्यकाल दे दे. मुम्किन है दोनों ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री बन जाएं.
दोनों नेताओं ने इच्छा जाहिर की
बीते कल कांग्रेस की बढ़त देख सिद्धारमैया के बेटे ने मांग कर दी थी कि मेरे पिता को मुख्मंत्री बनना चाहिए. इसके बाद शिवकुमार ने भी अपनी इच्छाएं जाहिर कर दीं. उन्होंने कहा कि "पार्टी कैडर ने कड़ी मेहनत की है और यह सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है. मैं सिद्धारमैया सहित सभी नेताओं को शुक्रिया कहता हूं. मैंने कांग्रेस नेतृत्व से वादा किया था कि कर्नाटक आपकी झोली में दूंगा." उन्हेंने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के लिए काफी कुर्बानी दी है.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक हार के बाद इस राज्य पर करें फोकस, कांग्रेस ने PM और गृहमंत्री को दी नसीहत
MP और पंजाब गंवाया
पिछले दिनों राज्य में दो नेताओं की लड़ाई की वजह से कांग्रेस ने अपने दो राज्य गंवाएं हैं. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ की लड़ाई में कांग्रेस को मध्य प्रदेश गंवाना पड़ा था. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 25 कांग्रेस विधायकों समेत बगावत कर दी और भाजपा में शामिल हो गए. इसके बाद भजपा सत्ता में आ गई. पंजाब में भी नेताओं की लड़ाई की वजह से कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी. कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को नजरअंदाज किया. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की लड़ाई का भी कांग्रेस को नुक्सान हुआ.
राजस्थान में जारी संघर्ष
राजस्थान कांग्रेस में भी विवाद जारी है. यहां अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दरमियान विवाद जारी है. दोनों की एक दूसरे से नाराजगी वक्त वक्त पर सामने आती रहती है. कांग्रेस इन दोनों का झगड़ा अभी सुलझा नहीं पाई है.
सत्ता में साझेदारी
कर्नाटक में भी दो नेताओं के बीच विवाद न हो इसलिए कांग्रेस यहां मामले को पहले ही सुलझाना चाहेगी. कर्नाटक में दोनों नेताओं के पास बड़ा जनाधार है. सिद्धारमैया वोक्कालिगा जाति से आते हैं तो वहीं डीके शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष हैं. इस बात की उम्मीद की जा रही है दोनों नेताओं के साथ सत्ता साझा की जाए.
Zee Salaam Live TV: