अयप्पा भक्त न जाएं मस्जिद, वरना हो जाओगे अशुद्ध, बीजेपी MLA राजा सिंह का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2586983

अयप्पा भक्त न जाएं मस्जिद, वरना हो जाओगे अशुद्ध, बीजेपी MLA राजा सिंह का बड़ा बयान

BJP MLA Raja Singh: बीजेपी एमएलए का बड़ा बयान आया है. उनका कहना है कि भगवान अयप्पा के भक्तों को वावर मस्जिद में नहीं रुकना चाहिए. इससे वह अशुद्ध हो जाएं.

अयप्पा भक्त न जाएं मस्जिद, वरना हो जाओगे अशुद्ध, बीजेपी MLA राजा सिंह का बड़ा बयान

BJP MLA Raja Singh: तेलंगाना में भाजपा विधायक राजा सिंह ने शुक्रवार को केरल के सबरीमाला में आने वाले अयप्पा भक्तों से गुजारिश की है कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं. राजा मानना है कि इससे वह अशुद्ध हो जाएंगे.

बीजेपी एमएलए राजा सिंह का बड़ा बयान

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सिंह ने रिपोर्टर्स से कहा कि भक्तों को ‘अयप्पा दीक्षा’ के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अगर वे मस्जिद (वावर) में जाएंगे तो वे अशुद्ध हो जाएंगे. गोशामहल विधायक ने कहा कि यह एक साजिश है कि श्रद्धालुओं को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाता है.

टी राजा ने सीएम को लिखा खत

उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ए रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू से गुजारिस की कि वे केरल सरकार को पत्र लिखकर श्रद्धालुओं के लिए आवास निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि की मांग करें.

इससे पहले भी उठा चुके हैं मुद्दा

एमएलए राजा इससे पहले भी ऐसा बयान दे चुके हैं. उन्होंने नवंबर के महीने में कहा था कि केरल में सबरीमाला जाने वाले अयप्पा भक्तों को तीर्थयात्रा के दौरान वावर मस्जिद या हजरत वावरस्वामी दरगाह न जाने को कहा था. राजा सिंह ने कहा था कि अयप्पा भक्तों को यह समझना चाहिए कि हिंदू धर्म साफ तौर पर सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों के सामने झुकना या हाथ जोड़ना नहीं चाहिए.

पुरानी परंपरा है यह

इस बीच, तेलंगाना के अयप्पा भक्त राजा सिंह के बयान के खिलाफ आगे आएय अयप्पा भक्तों का मानना ​​है कि वावर मस्जिद का दौरा करना उनकी सबरीमाला तीर्थयात्रा का एक जरूरी हिस्सा है. सबरीमाला आने वाले भक्तों के लिए वावर मस्जिद का दौरा करना एक पुरानी परंपरा है.

इस मस्जिद में क्यों रुकते हैं अयप्पा भक्त

अय्यप्पा भक्त भगवान अय्यप्पा और मुस्लिम योद्धा वावर के बीच दोस्ती का जश्न मनाने और अपना सम्मान प्रकट करने के लिए केरल के एरुमेलि स्थित वावर मस्जिद जाते हैं. यह एक परंपरा के तौर पर सालों से चलता आ रहा है.

Trending news