Sambhal News: संभल में जुमा के मद्देनजर भारी सिक्योरिटी तैनात की गई है. जिले के कई हिस्सों से फोर्स को बुलाया गया है. इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं.
Trending Photos
Sambhal News: संभल में हिंसा के बाद से ही सिक्योरिटी टाइट है. अब जुमा के मद्देनजर संभल में सिक्योरिटी को और बढ़ा दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहला रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
मुरादाबाद रेंज के सभी जिलों से फोर्स बुलाई हुई है. इसके अलावा आरआरएफ, आरएएफ और पीएसी की 10 कंपनी शहर की अहम जगहों पर तैनात है. जामा मस्जिद पर तीन लेयर सुरक्षा रहेगी, जामा मस्जिद जाने वाले दो रास्तों पर बैरिकेडिंग की हुई है. वहां फोर्स को लगाया हुआ है, नमाज अदा करने के लिए लोग पैदल ही जाएंगे. वाहन जामा मस्जिद के आसपास पार्क नहीं कराया जाएगा.
संभल में शाही जामा मस्जिद पर मंदिर होने का दावा किया हुआ है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यहां पहले मंदिर था. इस मामले को लेकर लोकल कोर्ट ने 19 नवंबर को सर्वे का आदेश दिया था. एएसआई ने उसी दिन सर्वे किया और इसके बाद 24 नवंबर को टीम सर्वे के लिए फिर से पहुंची थी. सर्वे के बाद इलाके में हिंसा फैल गई और इसमें 4 लोगों की मौत हुई. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
देश में मस्जिदों पर मंदिर होने के दावों में इजाफा होता जा रहा है. अब इस मामले में बीते रोज सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया. दरअसल 12 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुनवाई थी. इस दौरान एससी ने अदालतों को आदेश दिया है कि जब तक अगला आदेश हो किसी भी इबादतगाह के खिलाफ नया मामला दर्ज न किया जाए. इसके साथ ही लंबित मामलों में कोई भी सर्वे या ऐसा अंतरिम आदेश न दिया जाए, जिससे पूजा स्थल की कंडीशन प्रभावित हो.