Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी की तरफ राहुल की फ्लाइंग किस से बवाल! BJP ने लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1817263

Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी की तरफ राहुल की फ्लाइंग किस से बवाल! BJP ने लगाए गंभीर आरोप

Rahul Gandhi Flying Kiss: राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि उन्होंने स्मृति ईरानी की ओर फ्लाइंग किस किया है. सोशल मीडिया पर जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Rahul Gandhi Flying Kiss: स्मृति ईरानी की तरफ राहुल की फ्लाइंग किस से बवाल! BJP ने लगाए गंभीर आरोप

Rahul Gandhi Flying Kiss: राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से इल्जाम लगाया जा रहा है कि उन्होंने स्मृति ईरानी की ओर फ्लाइंग किस की है. आपको जानकारी के लिए बता दें आज सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की पहली स्पीच थी. जिसमें उन्होंने मणिपुर मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. इसी दौरान उन्होंने एक इशारा किया जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा है. इसी तरह का जेस्चर 2018 में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सामने किया था. जिसके बाद बीजेपी ने उनपर जमकर हमला बोला था.

स्मृति ईरानी ने बोला हमला!

राहुल गांधी का नाम लिए बिना स्मृति ईरानी ने कहा- "जिस व्यक्ति ने मुझसे पहले बात की, उसने दुर्व्यवहार किया. केवल एक स्त्री-द्वेषी व्यक्ति ही महिला सांसदों को फ्लाइंग किस का इशारा कर सकता है. इससे पता चलता है कि वह किस खानदान से आता है और उसका परिवार और पार्टी महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं." उन्होंने आगे कहा- देश की संसद में ऐसा अमर्यादित आचरण पहले कभी नहीं देखा गया.

शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए लिखा- "पिछली बार आंख मारी. इस बार उन्होंने फ्लाइंग किस किया. स्मृति ईरानी जी के साथ राहुल गांधी ने शर्मनाक व्यवहार किया है. क्या यह अपमानजनक और छिछोरा प्रकार का व्यवहार नहीं है? विडंबना यह है कि वह महिलाओं के मुद्दों पर बोलते हैं."

वहीं इस मसले को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने हमला बोलते हुए कहा- "राहुल गांधी द्वारा बेहद शर्मनाक आचरण, जिन्होंने संसद से बाहर निकलते समय एक महिला सांसद की ओर इशारा करते हुए 'फ्लाइंग किस' किया...बिल्कुल घृणित. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने इस तरह का घृणित व्यवहार प्रदर्शित किया है. इससे पहले उन्हें आंख मारते हुए और खुद को अन्य सदस्यों पर फेंकते हुए देखा गया था... कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस शासन में महिलाएं इतनी असुरक्षित हैं,  राहुल गांधी उनहें कोई वासना की वस्तु से कम नहीं मानते हैं.

Trending news