Akhilesh Yadav Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा सांसद राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. ये यात्रा आज यानी 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में पहुंच गई है.
Trending Photos
Akhilesh Yadav Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व चीफ और लोकसभा सांसद राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. ये यात्रा आज यानी 25 फरवरी को उत्तर प्रदेश के आगरा में पहुंच गई है. जहां इस यात्रा में समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव भी शामिल हुए हैं. इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंच भी साझा किया है. इस मंच पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
देश में बढ़ चुकी है नफरत
इस दौरान लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा नफरत फैलाने का काम करती है. हम इस नफरत को मोहब्बत से हटाएंगे. मुल्क में अन्याय बढ़ रहा है."
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi says, "... If you are poor then you will face injustice in this country 24 hours... The reason for hatred is injustice, so we have added the word justice in our journey ..." https://t.co/aadyvPO6fI pic.twitter.com/OVaSB6JBva
— ANI (@ANI) February 25, 2024
यात्रा में शामिल होने के बाद क्या बोले अखिलेश
वहीं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) शामिल होने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, "हमारा एक ही संदेश है, BJP हटाओ, मुल्क बचाओ, संकट हटाओ." उन्होंने कहा, "जय जवान, जय किसान का नारा सब लगाते हैं, लेकिन यहां किसान परेशान हैं, नौजवान में नफरत फैलाई जा रही है. नौकरियां नहीं हैं. नौजवान डिग्री जला कर सुसाइड कर रहा है. ये सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है."
#WATCH | Uttar Pradesh: At Bharat Jodo Nyay Yatra in Agra, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "...I would like to thank the public...In the coming days, the biggest challenge is to save the democracy, and the Constitution, to fulfill the dreams of Dr BR Ambedkar, that has… https://t.co/aadyvPO6fI pic.twitter.com/9N25MliuF3
— ANI (@ANI) February 25, 2024
भाजपा लूटने का कर रही है काम
अखिलेश यादव ने आगे कहा, " राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात कर रहे हैं और ये मोहब्बत का शहर है. जितनी मोहब्बत भर सकते हैं, भरकर ले जाइए और पूरी यात्रा में बांटते चले जाइए." उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. संविधान बचाने की चुनौती है. भीमराव आंबेडकर ने जो सपना देखा था, गरीब- पिछड़ों को सम्मान मिलना चाहिए. पहले जो सम्मान मिल भी रहा था, उसे भाजपा ने लूटने का काम किया है.