काजू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ज्यादातर लोग इसका सेवन करते हैं. काजू का पौधा काफी तेजी से बढ़ता है. क्या आप जानते हैं की आप काजू का पौधा घर में आसानी से उगा सकते हैं. आइए जानते है इसे उगाने के तरीका.
काजू बहुत फायदेमंद होता है. इसे घर में लगाने के किए हमेशा हाइब्रिड पौधों का इस्तेमाल करें. हाइब्रिड पौधों में काजू जलती उगता है.
काजू का पौधा हमेशा 20 डिग्री वाले तापमान पर लगाएं और इसको लगाने के लिए हमेशा लाल मिट्टी का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से काजू जल्दी और अच्छे तरीके से उगेंगे.
काजू के पौधे को लगाने के लिए बड़ा गमला होना चाहिए. क्योंकि काजू के पौधे की ग्रोथ लंबी होती है, इसलिए हमेशा याद रखें कि काजू का पौधा 2 फीट गहरे गमले में लगाएं.
काजू के पौधे में आपको ज़्यादा खाद डालने की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है. आप इसमें जैविक फर्टीलाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें अगर आप समय-समय पर खाद डालते हैं तो इसकी ग्रोथ अच्छी होती है.
काजू के पौधे को वैसे तो आप कभी भी लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे जून से दिसंबर के बीच के महीने में लगाते हैं तो ये ज्यादा अच्छा माना जाता है.
सबसे पहले काजू के बीज को पानी में भिगो लें और गमले की मिट्टी में डाल दें. इसके बाद मिट्टी से कवर करके गमले में पानी दें.
काजू के पौधे को लगने में ज्यादा समय नहीं लगता है. अगर आप इसे समय से धूप और पानी देते हैं, तो इन्हें उगने में बस 20-25 दिन ही लगते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़