Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1964350
photoDetails0hindi

नारियल के छिलके फेके नहीं, आ सकते हैं इन चीजों में काम

हिंदू धर्म में नारियल का बहुत इस्तेमाल होता है. इसका एक तिनका भी लोग नहीं फेकते हैं. लेकिन क्या आप जानते है नारियल का छिलका भी आपके काम आ सकता है. आइए देखते हैं कैसे

 

1/5

नारियल के छिलके न फेककर आप इससे खाद बना सकते हैं, क्योंकि आज-कल हर कोई अपने घरों में हरे-भरे पौधें चाहता है. इससे आपके पौधे हरे-भरे रहेंगे.

 

2/5

अगर आपका बर्तन धुलने वाला स्क्रब खराब हो गया है तो आप नारियल के छिलको से स्क्रब बना सकते है. इससे आपके बर्तन चमक उठेंगे.

 

3/5

नारियल के छिलके बहुत काम के हैं. इनकी मदद से आप एक बहुत मजबूत रस्सी बना सकते हैं.

 

4/5

नारियल के छिलके को कढ़ाई में पका कर उसके पाउडर को पीस लें, फिर उसमे नारियल और सरसों का तेल मिला कर बालों पर लगा लें. ऐसा करने से बाल काले हो जाएंगे.

 

5/5

नारियल के छिलकों से आप एक बहुत अच्छा ईको फ्रेंडली बैग बना सकते है और आप इन थैलों को कही भी लेकर जा सकते है. यह हल्के और सुंदर होते है.