Advertisement
trendingPhotos,recommendedPhotos/zeesalaam/zeesalaam1964419
photoDetails0hindi

फटी एड़ियों से है परेशान, तो आजमाएं ये शानदार घरेलू नुस्खें

सर्दियों में अक्सर एड़िया फटने लगती है. ऐसे में पैर काफी अजीब से दिखने लगते हैं. इन सब से बचने के लिए लोग महंगी क्रीम खरीदतें है. लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आएं है जिनसे आपकी एड़ी अच्छी दिखेंगी.

 

1/6

ग्लिसरीन और गुलाब जल को आधी बाल्टी गुनगुने पानी में मिक्स करें और फिर उसमें पैरों को स्क्रब करें. ऐसा करने से एड़ियाँ नहीं फटती है.

2/6

एक बाल्टी पानी में शहद को डालकर उसमे पैर को डुबो दें. फिर स्क्रब करे और गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से पैर अच्छे हो जाते है.

 

3/6

नारियल के तेल से रात में पैरों को मसाज करें और फिर मोजे पहन कर सो जाए और सुबह धो लें. ऐसा करने से एड़ियाँ चमक जाती है.

 

4/6

रात में पैरो में एलोवेरा लगाएं और फिर मोजे पहन कर सो जाए. सुबह उठकर धो लें पैर अपने आप चमक जाएंगे.

 

5/6

पैराफिन वैक्स और नारियल के तेल को अपने पैरो में लगा लें और फिर एक घंटे बाद उसे अच्छे तरीके से धो लें. ऐसा करने से एड़ियां चमक जाएंगी.

 

6/6

एवोकाडो और केले को पैर में लगाएं और 15 मिनट बाद इसे गरम पानी से धो लें. ऐसा करने से पैर चमक जाएंगे.