Viral Video: झगड़ा रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता; केरल के लोगों ने जीता दिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2519073

Viral Video: झगड़ा रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता; केरल के लोगों ने जीता दिल

Viral Video: केरल में दो विरोधी गुटों में सड़क पर झगड़ा हो रहा था. झगड़े की वजह से रोड पर जाम लगा था. जैसे ही एंबुलेंस करीब आई. दोनों गुटों ने एंबुलेंस को रास्ता दिया और उसे जाने दिया. एंबुलेंस के जाने के बाद दोनों गुटों ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया.

Viral Video: झगड़ा रोककर एंबुलेंस को दिया रास्ता; केरल के लोगों ने जीता दिल

Viral Video: केरल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि शनिवार को दो ग्रुप रास्ते पर झगड़ा कर रहे थे, तभी एक वहां से एक एबुलेंस गुजरी. झगड़ा करने वाले लोगों ने अपना झगड़ा रोक कर एंबुलेंस को जाने दिया. इसके बाद दोबारा उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. इस वीडियो पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. इस हादसे को लोग 'रियल केरल स्टोरी' बता रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो:

 

क्या था मामला?
यह घटना केरल के कालीकट जिले में पेश आई. यहां एक स्थानीय कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव के दौरान दो ग्रुपों में झगड़ा हुआ. यहां कांग्रेस पार्टी और एक विद्रोही कांग्रेसी गुट के बीच तनाव के कारण झगड़ा हो गया. कांग्रेस के विद्रोही गुट को सीपीआईएम का सपोर्ट मिला. चुनाव के बाद बागी गुट को बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स पर कंट्रोल मिल गया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के वर्करों और विद्रोही गुट, दोनों में झड़पें हुईं. बैंक पर कांग्रेस का बीते 61 सालों से कंट्रोल था. अपने हाथ से बोर्ड को जाता देख कांग्रेस के नेता भड़क गए.

यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़की के बॉडी कंट्रोल पर फिदा हुए फैंस; लगा दी तारीफों की झड़ी

एंबुलेंस को दिया रास्ता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस और सीपीआई-एम समर्थकों के बीच झड़प के दौरान, एम्बुलेंस के आने से थोड़ी देर के लिए लड़ाई रुक गई, दोनों पक्षों ने अपनी हिंसा रोक दी, ताकि इसे आगे बढ़ने दिया दिया. एंबुलेंस के जाते ही दोनों गुटों ने फिर से झगड़ा करना शुरू कर दिया.

लोगों ने किए कमेंट
फिलहाल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'द केरल स्टोरी' "नागरिक भावना सर्वप्रथम, झगड़ा बाद में" एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "झगड़े में भी कानून का ध्यान रखा जाता है."

पहले भी पेश आया मामला
केरल में इसी तरह का एक मामला साल 2020 में भी पेश आ चुका है. यहां सड़क पर लोग CAA-NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान एंबुलेंस आ गई. लोगों ने एंबुलेंस को जाने का रास्ता दिया.

Trending news