Jharkhand BJP: मुश्किल में झारखंड भाजपा; इलेक्शन कमीशन ने दिया सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2518934

Jharkhand BJP: मुश्किल में झारखंड भाजपा; इलेक्शन कमीशन ने दिया सख्त निर्देश

Jharkhand BJP: चुनावी सरगर्मी के दौरान इलेक्शन कमीशन ने भाजपा से एक पोस्ट को हटाने को कहा है. झामुमो और कांग्रेस का इल्जाम है कि यह पोस्ट मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.

Jharkhand BJP: मुश्किल में झारखंड भाजपा; इलेक्शन कमीशन ने दिया सख्त निर्देश

Jharkhand BJP: झारखंड में इन दिनों चुनाव की सर्गर्मी जारी है. झारखंड में एक फेज का चुनाव हो चुका है, दूसरे फेज का चुनाव 20 नवंबर को है. इससे पहले तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार किया है. लेकिन भाजपा से एक चूक हो गई है. भाजपा से इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि वह सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को डिलीट कर दे क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. पोस्ट पर कमीशन ने पार्टी से सफाई मांगी है.

पोस्ट में क्या है?
इलेक्शन कमीशन ने यह कदम तब उठाया है जब 'झारखंड मुक्ति मोर्चा' और उसकी सहयोगी 'कांग्रेस' ने पोस्ट के खिलाफ शिकायत की है. दोनों पार्टियों ने भाजपा की उस पोस्ट पर शिकायत की जिसमें लिखा था कि "पूरे झारखंड की काया पलट देंगे." इस पर इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि "फेसबुक पर की गई इस पोस्ट और वीडियो सांप्रदायिक, दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक है."

इलेक्शन कमीशन का आदेश
इलेक्शन कमीशन के एक अफसर ने कहा कि "शिकायत के मुताबिक ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया पोस्ट प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इसलिए, मौजूदा कानूनों और प्रक्रियाओं के मुताबिक तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है. इसके बाद आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत झारखंड राज्य में नामित प्राधिकारी के जरिए संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को संदर्भित पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाता है."

यह भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024 Live: झारखंड में 5 बजे तक हुई 64 फीसद वोटिंग; धोनी ने दिया वोट

दोनों को सत्ता की उम्मीद
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कयादत वाले सत्तारूढ़ गठबंधन 'मैय्या सम्मान योजना' सहित अपनी दूसरी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता पर दूसरी बार काबिज होने के लिए पुरउम्मीद है. वहीं भाजपा की कयादत वाली NDA ने चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के एक मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए, महागठबंधन सरकार की तरफ से घुसपैठ और भ्रष्टाचार को रोकने का वादा किया है.

कब हैं चुनाव?
आपको बता दें कि झारखंड में पहले फेज का चुनाव 13 नवंबर को हो चुका है. पहले चरण में 43 सीटों पर चुनाव हुआ. दूसरे मरहले का चुनाव 20 नवंबर को होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

Trending news