Pallavapuram News: परिवार को मोबाइल चार्ज करना पड़ गया महंगा, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग; 4 बच्चों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2172162

Pallavapuram News: परिवार को मोबाइल चार्ज करना पड़ गया महंगा, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग; 4 बच्चों की मौत

मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में मौजूद एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जाने की वजह से चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए है.

Pallavapuram News: परिवार को मोबाइल चार्ज करना पड़ गया महंगा, शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग; 4 बच्चों की मौत

Pallavapuram News: मेरठ के पल्लवपुरम इलाके में मौजूद एक मकान में मोबाइल चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जाने की वजह से चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हो गए है. पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पल्लवपुरम थाना इलाके की जनता कालोनी में जोनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

चार लोगों की हुई मौत
उन्होंने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें जोनी, उसकी बीवी बबीता और चार बच्चे सारिका (10), निहारिका (8), संस्कार उर्फ गोलू (6) और कालू (4) गंभीर रूप से झुलस गए.

दो लोगों की आज हुई है मौत
उन्होंने बताया कि सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात निहारिका और गोलू की मौत हो गई जबकि सारिका और कालू ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि जोनी की हालत खतरे से बाहर है लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है.

पुलिस की जांच जारी
जोनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था. उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Trending news