किस तरह ATM से निकलेगा PF का पैसा? 2025 से होगा बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2554588

किस तरह ATM से निकलेगा PF का पैसा? 2025 से होगा बड़ा बदलाव

PF Money From ATM: अगर आप अपने PF से पैसे निकालना चाहते हैं तो फिलहाल एकमात्र रास्ता यही है कि PF के पैसे को बैंक खाते में मंगवाएं. लेकिन जल्द ही ये नियम बदलेगा और आप PM का पैसे अपने ATM से निकाल सकेंगे.

किस तरह ATM से निकलेगा PF का पैसा? 2025 से होगा बड़ा बदलाव

PF Money From ATM: नौकरी पेशा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोग प्रोविडेंट फंड (PF) में अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा जमा करते हैं. कई बार नौकरी चली जाने या कई दूसरी वजहों से पैसे निकालने की जरूरत होती है. फिलहाल PF से पैसे निकालने की प्रक्रिया मुश्किल है जिससे बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सरकार ने PF से पैसे निकालने के नियम को आसान बनाने की बात कही है. इसके तहत अब लोग बैंक एटीएम से अपने पैसे आसानी से निकाल सकेंगे. अब तक कर्मचारियों को PF का पैसा बैंक खातों में दिया जाता था.

कैसे निकलते थे PF के पैसे?
अब तक नियम ये है कि अगर आपको अपने PF अकाउंट से पैसे निकालने हैं तो इसके लिए एक जटिल प्रक्रिया है. सबसे पहले एक खास नंबर UAN के जरिए अपने PF अकाउंट में लॉग इन करना है. इसके बाद PF अकाउंट से पैसे नेकालने के लिए फॉर्म 19 भरना होता है. मांगी गई जानकारियों को भरने के बाद इसमें अपने बैंक की कैंसिल चेक लगानी होती है. कई बार कुछ दिक्कतें हो जाने पर यह फेल भी हो जाता है.

ATM से निकलेगा PF का पैसा
श्रम सचिव सुमिता डावरा के मुताबिक अब ये जटिल प्रक्रिया आसान होगी. ATM से PF का पैसा निकालने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और UAN नंबर की जरूरत होगी. इसके बाद ATM मशीन में जरूरी जानकरी भर कर ATM से पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि, एटीएम से PF के पैसे कैसे निकाले जाएंगे, इस पर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल आईसीआईसी बैंक अपने ग्राहकों ये सुविधा दे रहा है कि वह बिना एटीएम कार्ड के ATM से पैसे निकाल सकते हैं. इसकी एक खास प्रक्रिया है.

ATM से निकलेंगे PF के पैसे
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को ऐलान किया कि "2025 से EPFO ग्राहक सीधे ATM से अपने पैसों को निकाल सकेंगे." उन्होंने आगे कहा कि "हम क्लेम की प्रक्रिया में तेजी लाने और जिंदगी को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. दावेदार, शख्स जल्द ही ATM के जरिए आसानी से क्लेम का फायदा उठा सकते हैं." उन्होंने आगे कहा कि "काम जारी है. आप हर दो से तीन महीने में अहम सुधार देखेंगे. हमें जनवरी 2025 तक बड़े अपग्रेड की उम्मीद है."

Trending news