Houthis Attack on Israel: यमन के हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर सुबह-सुबह हमला कर दिया. इजरायल के मुताबिक हमले इजरायल के बीचों बाच किए गए, लेकिन किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ. हमले के डर से लोग भागे जिसकी वजह से चोटें आईं.
Trending Photos
Houthis Attack on Israel: इजरायल और यमन के हूती विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है. हाल ही में हूती विद्रोहियों ने इजरायल के जहाजों को अपने हमलों से निशाना बनाया है. इजरायल ने भी हूती ठिकानों पर हमले किए हैं. आज एक बार फिर हूती विद्रोहियों ने इजायल पर सुबह-सुबह हमला कर दिया. हूती विद्रोहियों की तरफ मंगलवार तड़के मध्य इजराइल को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल ने सायरन बजाया. इसके बाद लोगों को बम आश्रयों में भागना पड़ा. कई इजराइली हमले रात भर और मंगलवार तड़के गाजा पट्टी पर भी हुए.
हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर किया हमला
हूती विद्रोही हमास के सपोर्ट में इजराइल पर हमले कर रहे हैं. हालांकि इजरायल और हमास जंगबंदी के समझौते के करीब पहुंचते दिख रहे हैं. इजराइली सेना ने कहा कि यमन से दागी गई मिसाइल को रोकने की कई कोशिशें की गईं. "संभवतः मिसाइल को रोक दिया गया." इजराइल में मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा ने कहा कि मिसाइल या गिरते मलबे से कोई चोट नहीं आई, हालांकि आश्रयों की ओर भागते वक्त कुछ लोग जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें: हूती विद्रोहियों को नेतन्याहू की धमकी, कहा- हमास-हिजबुल्लाह जैसे कर दूंगा हश्र
कोई हताहत नहीं
इजराइल की सेना ने यह भी कहा कि पहले दागी गई मिसाइल को इजराइली इलाके में एंटर करने से पहले ही रोक दिया गया. यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने, जिन्होंने 2014 से यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर रखा है, गाजा पट्टी में हमास पर इजराइल की जंग के खिलाफ अपने अभियान के तहत इजराइल और लगभग 100 वाणिज्यिक जहाजों पर सीधे हमले किए हैं. हूती विद्रोहियों ने हमले को तुरंत नहीं माना. उन्हें हमले का दावा करने में घंटों या दिन भी लग सकते हैं.
गाजा में इजरायली हमले
मध्य गाजा में, कम से कम छह लोग- दो औरतें और उनके चार बच्चे जिनकी उम्र 1 महीने से 9 साल के बीच थी- इजरायली हमलों में मारे गए, जो उस इलाके में हुए जहां विस्थापित लोग डेर अल बलाह में तंबू में रहते हैं. एक औरत प्रेग्नेंट थी और मारे गए दो लड़कों की मां थी. दूसरी औरत अपनी बेटी और बेटे के साथ मारी गई. जानकारी की तस्दीक डेर अल बलाह में अल अक्सा शहीद अस्पताल की तरफ से की गई.