America के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय मूल की नीरा को मिली ये जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1682895

America के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय मूल की नीरा को मिली ये जिम्मेदारी

Neera Tanden: भारतीय मूल की नीरा टंडन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. ऐसा अमेरिका और व्हाइट हाउस के इतिहास में पहली बार हुआ है. पढ़ें पूरी खबर

America के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय मूल की नीरा को मिली ये जिम्मेदारी

Neera Tanden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी नीरा टंडन को राष्ट्रपति की सहायक और आंतरिक नीति सलाहकार नियुक्त किया है. उनसे पहले ये जिम्मेदारी पीर्व राजदूत सुसान संभाल रही थीं. आपको जानकारी के लिए बता दें फिलहाल नीरा बाइडेन की सीनियर सलाहकार और स्टाफ सचिव के तौर पर काम कपरी हैं.

अमेरिका के इतिहास में हो रहा है पहली बार

ये अमेरिका के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि व्हाइट हाउस में तीन में से किसी एक नीति परिषद की जिम्मेदारी संभालने वाली वह पहली एशिया-अमेरिकी होंगी. इस बात का ऐलान करते हुए जो बाइडन ने कहा कि मुझे खुशीहो रही है कि नीरा टंडन को इकॉनोमिक मोबिलिटी, नस्लीय समानता, स्वास्थय गतिशीलता, इमिग्रेशन और एजकेशन की जिम्मेदारी संबालेंगी.

टंडन को शुरूआत में बाइडेन ने मैनेजर और बजट कार्यालय के प्रमुख के लिए नामिक किया था. लेकिन इस साल के शुरूआत में उनका नाम वापस ले लिया गया था. आपको बता दें नीरा टंडन ओबामा और क्विंटन के साथ कई अभियानों में काम कर चुकी हैं. वह टंडन सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस और सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड की अध्यक्ष और सीईओ रह चुकी हैं.

व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए एक बयान में बाइडन ने कहा- "वरिष्ठ सलाहकार और कर्मचारी सचिव के रूप में, नीरा ने मेरी घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा टीमों में निर्णय लेने की प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी संभालेंगी." लोक नीति में उनके पास 25 साल का एक्सपीरियंस है. उन्होंने तीन राष्ट्रपतियों के साथ काम किया है.

जानकारी के लिए बता दें टंडन ने  स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग में स्वास्थ्य सुधार के लिए वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम किया है. वह ओबामा केयर में स्वास्थ्य सुधार टीम पर काम कर चुकी हैं. उन्हें फॉर्च्यून पत्रिका की राजनीति में सबसे ताकतवर औरतों की लिस्ट में जगह दी गई थी. उन्होंने यूसीएलए से विज्ञान में स्नातक और येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की है.

Trending news