Kundarki Election Result: उत्तर प्रदेश के कुंदरकी विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सपा का मुस्लिम उम्मीदवार हार गया जबकि भाजपा का उम्मीदवार जीत गया. यहां शेख और तुर्क बिरादरी में ध्रुवीकरण हुआ है.
Trending Photos
Kundarki Election Result: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं. ज्यादातर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है, लेकिन मुरादाबाद के तहत आने वाले कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी को झटका लगा है. इसकी वजह यह है कि इस सीट पर सपा के मुस्लिम उम्मीदवार हार गया है, जबकि यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है. यहां से भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह की जीत हुई है. ठाकुर रामवीर सिंह ने यहां सपा के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान को शिकस्त दे दी है.
शेख-तुर्क ध्रुवीकरण
रामवीर सिंह ने हाजी मोहम्मद रिजवान को 143192 वोटों से हरा दिया. आपको बता दें कि कुंदरकी में 65 फीसद मुस्लिम मतदाता हैं. ज्यादा मुस्लिम होने की वजह से सपा को लग रहा था कि यहां से भाजपा उम्मीदवार नहीं जीत सकता. लेकिन भाजपा ने ऐसा कर दिखाया. हालांकि, इस सीट पर हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण नहीं हुआ बल्कि यहां मुसलमानों में ही तुर्क-शेख ध्रुवीकरण हुआ. इससे भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई.
ईवीएम में गड़बड़ी का इल्जाम
समाजवादी पार्टी का इल्जाम है कि यहां ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से भाजपा का उम्मीदवार जीता. हालांकि यहां मुसलमानों ने हाजी रिजवान के बजाए भाजपा उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह को अपना हीरो बनाया. ठाकुर रामवीर सिंह यहां तीन बार चुनाव हारे. उन्हें लग रहा था कि बिना मुसलमानों के सपोर्ट के वह इस सीट को नहीं जीत सकते हैं. ऐसे में उन्होंने मुसलमानों के साथ मिलकर काम किया और उनकी समस्याओं को सुना.
यह भी पढ़ें: Muslim Dominated Assembly Seat Results: इन सीटों पर बहुमत में है मुसलमान, फिर भी जीते BJP उम्मीदवार
सपा से नाराज मुसलमान
कुंदरकी में मुसलमानों ने इल्लाम लगाया कि सपा के शासनकाल में काम नहीं हुआ. इसलिए, उन्होंने इस बार भाजपा उम्मीदवार पर भरोसा जताया. भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ने टोपी लगाकर मुलमानों के हर प्रोग्राम में शिरकत की. इससे वह मुसलमानों में काफी मशहूर हो गए. इसलिए शेख बिरादरी उनके साथ हो गई. हाजी रिजवान तुर्क बिरादरी से हैं. उनके साथ तुर्क थे, लेकिन चुनावों में वह पीछे हो गए.
पैसों से तौला
हाजी रिजवान कुंदरकी से 3 बार विधायक रह चुके हैं. लेकिन जनता को लगता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में काम नहीं कराया. रिजवान ने तो चुनाव रद्द करने की भी मांग की. लेकिन मुसलमानों ने भाजपा उम्मीदवार को वोट दे दिए. भाजपा उम्मीदवार पर मुसलमान इस कदर फिदा थे कि हाल ही में ठाकुर रामवीर सिंह जब एक रैली कर रहे थे, तब मुसलमानों ने उन्हें पैसों से भरे नोटो से तौल दिया.