Muzaffarnagar Riots: मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में कोर्ट में पेश हुए भाजपा के पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2324673

Muzaffarnagar Riots: मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में कोर्ट में पेश हुए भाजपा के पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक

Muzaffarnagar Riots Update: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे के आरोपी उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता संजीव बालियान और स्थानीय सांसद-विधायक एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को पेश हुए.

Muzaffarnagar Riots: मुजफ्फरनगर दंगे के मामले में कोर्ट में पेश हुए भाजपा के पूर्व सांसद, मंत्री और विधायक

Muzaffarnagar Riots Update: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे के आरोपी उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता संजीव बालियान और स्थानीय सांसद-विधायक एमपी-एमएलए कोर्ट में शनिवार को पेश हुए. लेकिन अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख नौ जुलाई को को तय कर दी.
 
दरअसल,  मुजफ्फरनगर में 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगे में भड़काऊ भाषण देने के सिलसिले में  मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता संजीव बालियान, पूर्व BJP  विधायक उमेश मलिक और महंत नरसिंहानंद सरस्वती समेत दूसरे आरोपी स्पेशल MP/MLA कोर्ट में पेश हुए.  लेकिन जस्टिस देवेंद्र सिंह फौजदार ने इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए नौ जुलाई की तारीख तय की है.

प्रोसिक्यूशन अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे के सभी आरोपी MP/MLA कोर्ट में पेश हुए, लेकिन अदालत इस मामले की आगे की सुनवाई के लिए नई तारीख 9 जुलाई तय की है. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर नगर दंगे में 21 लोगों पर अगस्त 2013 में नफरत भरे भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया.

क्या है पूरा मामला?
अगस्त 2013 में नगला मंडोर पंचायत की बैठक में इन आरोपियों ने हिस्सा लिया और  इन्होंने अपने भाषणों के जरिए लोगों में आक्रोश पैदा किया, जिसके बाद इलाके में जाट और मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा भड़क गया. इस सांप्रदायिक हिंसा में 60 से ज्यादा लोग मारे गए और 40,000 से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा. 

दंगे को रोकने के लिए राज्य सरकार को सेना को बुलानी पड़ी, इसके अलावा इलाके में तकरीबन 20 दिनों तक कर्फ्यू लगाना पड़ा तब जाकर दंगे पर काबू पाया गया. 

Trending news