Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 LIVE: हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी.
Trending Photos
Haryana Assembly Election Voting: हरियाणा में आज यानी शनिवार को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव शुरू हो चुके हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है. तकरीबन 2 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. इसी दिन तय हो जाएगा कि हरियाणा में आगली सरकार किसकी बनेगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस समेत कई दूसरी पार्टियों ने जोर आजमाइश की है. हरियाणा में 3 बजे तक हुई 49.13 फीसद वोटिंग, वहीं 5 बजते-बजते वोटिंग फीसदी 61 फीसद तक पहुंच गया. इसके साथ ही मेवात-पलवल और यमुनानगर के वोटर्स सबसे आगे रहे.