मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement

मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

6 year old falls into borewell in Baitut, Madhya Pradesh: बैतूल के जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कहा कि बच्चा लगभग 60 फीट की गहराई में जाकर अटक गया है, जबकि बोरवेल की गहराई लगभग 400 फीट है. बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है.

मध्य प्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

भोपालः मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मंडावी गांव में मंगलवार की रात करीब 8ः30 बजे छह साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. खुदाई के लिए दो जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई है और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू मुहिम शुरू कर दिया है. जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के समानांतर सुरंग खोदी जा रही है. 

आठनेर थाना प्रभारी अनिल सोनी ने बताया कि लड़का तन्मय दियावर मैदान में खेल रहा था तभी वहां हाल ही में खोदे गए बोरवेल में वह गिर गया. बच्चे की उम्र 6 साल बताई जा रही है. अधिकारी ने कहा कि बोरवेल लगभग 400 फीट गहरा है, लेकिन बच्चा बोरवेल में करीब 60 फुट की गहराई में जाकर फंस गया है. 

बैतूल के जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कहा कि बच्चे की हरकत पर नजर रखने के लिए बोरवेल में एक कैमरा लगाया गया है. इसके साथ ही बोरवेल में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी के अलावा एसपी सिमाला प्रसाद समेत अन्य अफसर हालात पर नजर रखे हुए हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर्सनल लेवल पर हालात की निगरानी कर रहे हैं और कलेक्टर के संपर्क में हैं.

Zee Salaam

Trending news